केरल: ब्रेस्ट फीडिंग फोटोशूट को लेकर विवाद में फंसी मॉडल ने कोर्ट के फैसले पर दी प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा

By भारती द्विवेदी | Updated: June 24, 2018 17:50 IST2018-06-24T17:49:31+5:302018-06-24T17:50:57+5:30

याचिका में मैगजीन की ब्रेस्ट फीडिंग वाली कवर फोटो पर आपत्ति जताते हुए कार्रवाई की मांग की गई थी। 

Model gilu joseph express happiness on the decision on Kerala high court | केरल: ब्रेस्ट फीडिंग फोटोशूट को लेकर विवाद में फंसी मॉडल ने कोर्ट के फैसले पर दी प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा

केरल: ब्रेस्ट फीडिंग फोटोशूट को लेकर विवाद में फंसी मॉडल ने कोर्ट के फैसले पर दी प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा

नई दिल्ली, 24 जून: मलायलम मैगजीन की कवर पर ब्रेस्ट फीडिंग का फोटोशूट कराके विवाद में फंसी मॉडल गीलू जोसेफ ने केरल हाईकोर्ट के फैसले पर प्रतिक्रिया दी है। गीलू ने मीडिया से बात करते हुए कहा है- 'मैं इस फैसले से वास्तव में बेहद खुश हूं क्योंकि हम एक ऐसे समाज में रहते हैं, जहां कला की सही मायने में सराहना नहीं की जाती है। व्यक्तिगत तौर पर मेरा व्यक्तित्व मेरे शरीर से अधिक है।'


दरअसल दो दिन पहले केरल हाईकोर्ट ने मलायलय मैगजीन के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर एक याचिका को खारिज किया था। न्यायमूर्ति एंटनी डोमिनिक और न्यायमूर्ति दामा शेषाद्रि नायडू की पीठ ने अपने आदेश में कहा था- 'हमें तस्वीर में कुछ भी अश्लील नहीं लग रहा है। न ही इसके कैप्शन में कुछ आपत्तिजनक है। हम तस्वीर को उन्हीं नजरों से देख रहे हैं, जिन नजरों से हम राजा रवि वर्मा जैसे कलाकारों की पेंटिंग्स को देखते हैं। कुछ लोगों के लिए अश्लील चीजें दूसरों के लिए कलात्मक हो सकती हैं। एक व्यक्ति के लिए जो चीज अभद्रता है वही दूसरे के लिए काव्यात्मक है।'  याचिका में मैगजीन की ब्रेस्ट फीडिंग वाली कवर फोटो पर आपत्ति जताते हुए कार्रवाई की मांग की गई थी। 

बता दें कि इसी साल फरवरी में एक मलायलम मैगजीन के लिए मॉडस गीलू जोसेफ ने ब्रेस्ट फीडिंग कराते हुए एक फोटोशूट कराया था। जिसे लेकर सोशल मीडिया पर खूब बवाल मचा था। कुछ लोग जहां इस फोटो के समर्थन में उतर गए वहीं कुछ लोगों ने इस अश्लील करार दिया था। केरल के ही एक वकील ने विनोद मैथ्यू ने मैगजीन के खिलाफ केस भी दर्ज करा दिया था। 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

Web Title: Model gilu joseph express happiness on the decision on Kerala high court

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे