दुर्घटना में मॉडल की मौत : नेता प्रतिपक्ष ने एसआईटी गठित करने की मांग की

By भाषा | Updated: November 17, 2021 19:42 IST2021-11-17T19:42:08+5:302021-11-17T19:42:08+5:30

Model dies in accident: Leader of Opposition demands setting up of SIT | दुर्घटना में मॉडल की मौत : नेता प्रतिपक्ष ने एसआईटी गठित करने की मांग की

दुर्घटना में मॉडल की मौत : नेता प्रतिपक्ष ने एसआईटी गठित करने की मांग की

कोच्चि/कोझिकेाड, 17 नवंबर केरल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष वी डी सतीसन ने बुधवार को सरकार से आग्रह किया कि हाल ही में हुई एक कार दुर्घटना की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित की जाए। उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘मामले की जांच कर रही स्थानीय पुलिस किसी को बचाने की कोशिश कर रही है।"

एक नवंबर की रात हुए उस हादसे में दो मॉडल सहित तीन लोगों की मौत हो गयी थी।

सतीसन ने कोझिकोड में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उन्हें कुछ जानकारी मिली है कि कोच्चि में हुई कार दुर्घटना पर रहस्य का पर्दा पड़ा है। उन्होंने कहा, "घटना की जांच के लिए एक विशेष जांच दल नियुक्त किया जाना चाहिए।’’

मिस साउथ इंडिया अंसी कबीर और मिस केरल 2019 की उपविजेता अंजना शाजन के एक नवंबर की रात कार दुर्घटना से पहले एक होटल में एक कार्यक्रम में शामिल होने की खबरों के बीच सतीसन ने कहा कि जांच में यह भी देखना चाहिए कि उस समय होटल में कौन कौन लोग थे।

इस बीच, सूत्रों ने बताया कि मामले की जांच कर रही कोच्चि पुलिस ने होटल के मालिक से पूछताछ की है। होटल के मालिक ने मंगलवार को कथित तौर पर होटल के पार्टी हॉल और पार्किंग क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों का डिजिटल वीडियो रिकॉर्ड (डीवीआर) पेश किया था। पुलिस ने बुधवार को जांच के तहत होटल का दौरा किया।

पीड़ितों में से एक के परिवार ने पुलिस से उचित जांच कर कार दुर्घटना के पीछे के रहस्य का पता लगाने का अनुरोध किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Model dies in accident: Leader of Opposition demands setting up of SIT

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे