मॉब लिंचिंग की बढ़ती घटनाओं के बीच अनुराग कश्यप समेत 49 हस्तियों ने लिखी पीएम मोदी को चिट्ठी

By आदित्य द्विवेदी | Updated: July 24, 2019 13:09 IST2019-07-24T13:08:10+5:302019-07-24T13:09:02+5:30

पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी में एक ऐसा माहौल बनाने की मांग की गई है जहां असहमति को कुचला नहीं जाए। इस चिट्ठी में लिखा है कि हमारा संविधान भारत को एक सेकुलर गणतंत्र बताता है, जहां हर धर्म, समूह, लिंग, जाति के लोगों के बराबर अधिकार है।

Mob Lynching cases 49 celebrities wrote letter to PM Narendra Modi including anurag kashyap and ramchandra guha | मॉब लिंचिंग की बढ़ती घटनाओं के बीच अनुराग कश्यप समेत 49 हस्तियों ने लिखी पीएम मोदी को चिट्ठी

मॉब लिंचिंग की बढ़ती घटनाओं के बीच अनुराग कश्यप समेत 49 हस्तियों ने लिखी पीएम मोदी को चिट्ठी

Highlightsदेशभर में धर्म और जाति के नाम बढ़ रही हिंसा की घटनाओं के बीच देशभर की 49 हस्तियों ने पीएम मोदी के नाम चिट्ठी लिखी है।इस चिट्ठी में लिखा है कि हमारा संविधान भारत को एक सेकुलर गणतंत्र बताता है, जहां हर धर्म, समूह, लिंग, जाति के लोगों के बराबर अधिकार है।

देशभर में धर्म और जाति के नाम बढ़ रही हिंसा की घटनाओं के बीच देशभर की 49 हस्तियों ने पीएम मोदी के नाम चिट्ठी लिखी है। इसमें समाज सेवक, बुद्धिजीवी, फिल्मकार और कलाकार शामिल हैं। इस चिट्ठी में देशभर में मॉब लिंचिंग की बढ़ती घटनाओं पर गहरी चिंता जताई गई है। साथ ही मांग की गई है कि ऐसे क्राइम को गैर-जमानती बनाया जाए और दोषियों को कठोर सजा दी जाए।

अदूर गोपालकृष्णन, मणि रत्नम, अनुराग कश्यप, बिनायक सेन, सौमित्र चटर्जी, अपर्ण सेन, कोंकणा सेन शर्मा, रेवती, श्याम बेनेगल, शुभा मुद्गल, अनुपम रॉय जैसी 49 हस्तियों के हस्ताक्षर से जारी की गई चिट्ठी में एंटी नेशनल और अर्बन नक्सल का टैग लगाने पर भी चिंता जताई गई है। साथ ही कहा गया है कि देश में एक ऐसा माहौल होना चाहिए जहां असहमति को कुचला नहीं जाना चाहिए।

इस चिट्ठी में लिखा है कि हमारा संविधान भारत को एक सेकुलर गणतंत्र बताता है, जहां हर धर्म, समूह, लिंग, जाति के लोगों के बराबर अधिकार है।

इस चिट्ठी में में नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़ों के आधार पर कहा है गया है कि 1 जनवरी 2009 से लेकर 29 अक्टूबर 2018 के बीच धर्म की पहचान पर आधारित 254 अपराध दर्ज किये गए, इस दौरान 91 लोगों की हत्या हुई और 579 लोग घायल हुए। मुसलमान जो भारत की आबादी के 14 फीसदी है वे ऐसे 62 फीसदी अपराधों की शिकार बने, जबकि क्रिश्चयन जिनका आबादी में हिस्सा 2 फीसदी है वे ऐसे 14 फीसदी अपराध के शिकार हुए। इन घटनाओं के लिए पीएम मोदी ने क्या किया?

Web Title: Mob Lynching cases 49 celebrities wrote letter to PM Narendra Modi including anurag kashyap and ramchandra guha

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे