लाउडस्पीकर विवाद पर राज ठाकरे ने की योगी सरकार की तारीफ, महाराष्ट्र सरकार पर कसा तंज

By मनाली रस्तोगी | Updated: April 28, 2022 12:35 IST2022-04-28T12:32:32+5:302022-04-28T12:35:18+5:30

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे ने उत्तर प्रदेश में धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाए जाने को लेकर योगी सरकार को बधाई दी है। ठाकरे ने इस संदर्भ में गुरुवार को ट्वीट भी किया। 

MNS Chief Raj Thackeray congratulated Yogi Government for removing loudspeakers from religious places | लाउडस्पीकर विवाद पर राज ठाकरे ने की योगी सरकार की तारीफ, महाराष्ट्र सरकार पर कसा तंज

लाउडस्पीकर विवाद पर राज ठाकरे ने की योगी सरकार की तारीफ, महाराष्ट्र सरकार पर कसा तंज

Highlightsट्वीट करते हुए राज ठाकरे ने महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार पर निशाना साधा।राज ठाकरे ने कहा कि हमारे पास 'भोगी' (सुखवादी) हैं।

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में सरकार के निर्देश पर धार्मिक स्थलों से अब तक ‘अवैध’ रूप से लगाए गए 6,031 लाउडस्पीकर हटाए जा चुके हैं, जबकि अनेक स्थानों पर वैध ध्वनि विस्तारक यंत्रों की आवाज धीमी की गई है। इस बीच महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे ने यूपी में लाउडस्पीकर हटाए जाने को लेकर योगी सरकार को बधाई दी है। ठाकरे ने इस संदर्भ में गुरुवार को ट्वीट भी किया। 

ट्वीट करते हुए उन्होंने दो तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें लिखे हुए संदेश मराठी और अंग्रेजी में हैं। इस ट्वीट के साथ उन्होंने महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार पर निशाना साधा। मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने अपने ट्वीट में लिखा, "धार्मिक स्थलों, विशेषकर मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने के लिए मैं योगी सरकार को तहे दिल से बधाई देता हूं और आभारी हूं। दुर्भाग्य से महाराष्ट्र में हमारे पास कोई 'योगी' नहीं है; हमारे पास 'भोगी' (सुखवादी) हैं।" मालूम हो कि शिवसेना के शासन में लाउडस्पीकर और उससे जुड़े हनुमान चालीसा के पाठ ने उद्धव सरकार की नाक में खासा दम कर रखा है। 

मुख्यमंत्री के चचेरे भाई राज ठाकरे ने अपने भाई की सरकार को ऐलानिया चेतावनी दी है कि अगर 3 मई तक सूबे के सभी मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं उतरे को उनकी पार्टी के कार्यकर्ता सभी मस्जिदों के सामने लाउडस्पीकर लगाकर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। राज ने इस मामले में चेतावनी देते हुए कहा था कि मुसलमानों को यह समझना चाहिए कि हमारे देश में धर्म कानून से ऊपर नहीं है अगर उनके लाउडस्पीकर से किसी को परेशानी होती है तो उन्हें खुद ही इसे उतार देना चाहिए।

Web Title: MNS Chief Raj Thackeray congratulated Yogi Government for removing loudspeakers from religious places

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे