एमएमयू ने मीरवाइज उमर फारूक की रिहाई की मांग की

By भाषा | Updated: August 3, 2021 20:44 IST2021-08-03T20:44:03+5:302021-08-03T20:44:03+5:30

MMU demands release of Mirwaiz Umar Farooq | एमएमयू ने मीरवाइज उमर फारूक की रिहाई की मांग की

एमएमयू ने मीरवाइज उमर फारूक की रिहाई की मांग की

श्रीनगर, तीन अगस्त कई धार्मिक संस्थाओं के संगठन मुत्ताहिदा मजलिस-ए-उलेमा (एमएमयू) ने मंगलवार को 2019 अगस्त से हिरासत में रखे गए हुर्रियत कांफ्रेंस के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूक और अन्य लोगों को रिहा करने की मांग की। केंद्र द्वारा जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को रद्द किए जाने के बाद से ही ये हिरासत में हैं।

एमएमयू ने यह भी कहा कि वह समाज में प्रचलित आत्महत्या, दहेज और नशीली दवाओं के दुरुपयोग की घटनाओं के खिलाफ एक निरंतर अभियान शुरू करेगा।

मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के साथ विचार-विमर्श के बाद एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, एमएमयू के वरिष्ठ सदस्य और जम्मू-कश्मीर के ग्रैंड मुफ्ती नासिर-उल-इस्लाम ने कहा कि सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया गया है, जिसमें मीरवाइज के साथ-साथ अगस्त 2019 से हिरासत में लिए गए अन्य लोगों की रिहाई की मांग की गई है।

इस्लाम ने कहा कि वह मीरवाइज की रिहाई के लिए उपराज्यपाल मनोज सिन्हा को भी पत्र लिखेंगे।

ग्रैंड मुफ्ती ने कहा कि एमएमयू ने नशीली दवाओं के दुरुपयोग, दहेज, नैतिक पतन और आत्महत्या की घटनाओं के खिलाफ निरंतर अभियान शुरू करने का फैसला किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: MMU demands release of Mirwaiz Umar Farooq

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे