MLJK-MA ban: मुस्लिम लीग जम्मू-कश्मीर पर नकेल, यूएपीए लगाया, राष्ट्र विरोधी गतिविधियों के कारण बैन, पढे़ अमित शाह ने ट्वीट कर क्या लिखा

By सतीश कुमार सिंह | Published: December 27, 2023 03:06 PM2023-12-27T15:06:53+5:302023-12-27T16:25:40+5:30

MLJK-MA ban: अमित शाह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में मुस्लिम लीग जम्मू कश्मीर (मसर्रत आलम गुट) और इसके सदस्य राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल है।

MLJK-MA ban Centre bans Masarat Alam's MLJK for 5 years for supporting terror activities in J&K 'Unlawful Association' under UAPA Home Minister Amit Shah | MLJK-MA ban: मुस्लिम लीग जम्मू-कश्मीर पर नकेल, यूएपीए लगाया, राष्ट्र विरोधी गतिविधियों के कारण बैन, पढे़ अमित शाह ने ट्वीट कर क्या लिखा

file photo

Highlightsमुस्लिम लीग जम्मू कश्मीर (मसर्रत आलम गुट) आतंकवादी गतिविधियों का समर्थन करता है।जम्मू-कश्मीर में इस्लामी शासन स्थापित करने के लिए उकसाता है। किसी भी व्यक्ति को कानून के पूर्ण प्रकोप का सामना करना पड़ेगा।

MLJK-MA ban: जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रविरोधी और अलगाववादी गतिविधियों में शामिल और आतंकवादी गतिविधियों का समर्थन करने वाले मुस्लिम लीग जम्मू कश्मीर (मसरत आलम गुट) (एमएलजेके-एमए) को बुधवार को प्रतिबंधित संगठन घोषित कर दिया गया। गृह मंत्री अमित शाह ने जानकारी दी।

शाह ने कहा कि मुस्लिम लीग जम्मू कश्मीर (मसर्रत आलम गुट) को गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत ‘गैरकानूनी संगठन’ घोषित किया गया है। शाह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में मुस्लिम लीग जम्मू कश्मीर (मसर्रत आलम गुट) और इसके सदस्य राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल है।

आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, मसर्रत आलम भट की अध्यक्षता वाली एमएलजेके-एमए, "अपने भारत विरोधी और पाकिस्तान समर्थक प्रचार के लिए जानी जाती है।" इसमें यह भी कहा गया कि गुट का उद्देश्य "भारत से जम्मू-कश्मीर की आजादी हासिल करना" और "पाकिस्तान के साथ इसके विलय को साकार करना और जम्मू-कश्मीर में इस्लामिक राज्य की स्थापना करना" था।

मुस्लिम लीग जम्मू कश्मीर (मसर्रत आलम गुट) आतंकवादी गतिविधियों का समर्थन करता है, लोगों को जम्मू-कश्मीर में इस्लामी शासन स्थापित करने के लिए उकसाता है। शाह ने कहा कि मोदी सरकार का संदेश बिल्कुल स्पष्ट है कि भारत की एकता, संप्रभुता और अखंडता के खिलाफ काम करने वाले किसी भी व्यक्ति को कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।

Web Title: MLJK-MA ban Centre bans Masarat Alam's MLJK for 5 years for supporting terror activities in J&K 'Unlawful Association' under UAPA Home Minister Amit Shah

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे