ओडिशा विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान विधायकों को हंगामे की इजाजत नहीं होगीः विस अध्यक्ष

By भाषा | Updated: November 23, 2021 21:01 IST2021-11-23T21:01:18+5:302021-11-23T21:01:18+5:30

MLAs will not be allowed to create ruckus during Question Hour in Odisha Assembly: Vis Speaker | ओडिशा विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान विधायकों को हंगामे की इजाजत नहीं होगीः विस अध्यक्ष

ओडिशा विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान विधायकों को हंगामे की इजाजत नहीं होगीः विस अध्यक्ष

भुवनेश्वर, 23 नवंबर ओडिशा विधानसभा का शीतकालीन सत्र एक दिसंबर से शुरू होने से पहले अध्यक्ष एस.एन. पात्रो ने मंगलवार को कहा कि सदस्यों को प्रश्नकाल के दौरान हंगामा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

पात्रो ने यहां एक कार्यक्रम से इतर कहा कि सदन में सुचारू कामकाज सुनिश्चित करने के लिए इस महीने शिमला में विधानसभा अध्यक्षों के सम्मेलन के दौरान इस बाबत निर्णय लिया गया था।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि विधायकों को 29 नवंबर को होने वाली सर्वदलीय बैठक में इस फैसले से अवगत कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि शिमला सम्मेलन में लिए गए फैसलों में से एक यह था कि जब अध्यक्ष बोल रहे हों या प्रश्नकाल चल रहा हो, सदस्यों को कोई रुकावट पैदा नहीं करनी चाहिए।

वहीं, राज्य विधानसभा में विपक्ष के मुख्य सचेतक और भाजपा सदस्य मोहन मांझी ने विधानसभा अध्य़क्ष की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, ''हम सत्र से पहले होने वाली सर्वदलीय बैठक में इस प्रस्ताव का विरोध करेंगे। ऐसा कोई कानून नहीं है कि विधायक विधानसभा में विरोध नहीं कर सकते। विपक्ष के रूप में, हम अपना कर्तव्य निभाएंगे।''

कांग्रेस विधायक ताराप्रसाद बहिनीतिपति ने कहा कि अगर अध्यक्ष सदन को गंभीर और महत्वपूर्ण मुद्दों पर बहस करने की अनुमति नहीं देते हैं, तो कांग्रेस इस निर्णय का विरोध करेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: MLAs will not be allowed to create ruckus during Question Hour in Odisha Assembly: Vis Speaker

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे