मुख्‍तार अंसारी को लेकर निकली यूपी पुलिस, कई जिले में अलर्ट, 150 से ज्यादा पुलिस जवानों पर सुरक्षा का जिम्मा

By सतीश कुमार सिंह | Updated: April 6, 2021 21:02 IST2021-04-06T15:38:29+5:302021-04-06T21:02:06+5:30

उत्तर प्रदेश में मऊ से विधायक मुख्‍तार अंसारी के खिलाफ राज्य और अन्य स्थानों पर 52 मामले दर्ज हैं और 15 मामलों में सुनवाई हो रही है।

mla mukhtar ansari up police team punjab ropar jail alert in many districts security 150 police personnel | मुख्‍तार अंसारी को लेकर निकली यूपी पुलिस, कई जिले में अलर्ट, 150 से ज्यादा पुलिस जवानों पर सुरक्षा का जिम्मा

उच्चतम न्यायालय ने अपने एक आदेश में पंजाब सरकार को अंसारी को दो सप्ताह के भीतर रूपनगर जेल से उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में भेजने का निर्देश दिया था। (file photo)

Highlightsयूपी आते ही मुख्तार अंसारी की होगी कोरोना जांच, उसे लाने वाली टीम का भी टेस्ट होगा।बांदा जेल प्रशासन की मांग पर जेल परिसर में अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है। मुख्तार अंसारी के बुधवार सुबह तक बांदा पहुंचने की संभावना है।

चंडीगढ़ः उत्तर प्रदेश में मऊ से विधायक मुख्‍तार अंसारी को कड़ी सुरक्षा घेरे में यूपी और पंजाब पुलिस की टीम यूपी लेकर आ रही है।

मऊ से बहुजन समाज पार्टी के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की पंजाब के रोपड़ जिला जेल से वापसी को लेकर बांदा की जेल को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। अधिकारी ने बताया कि माफिया सरगना मुख्तार अंसारी को सभी औपचारिकताएं पूरी कर पंजाब के रोपड़ जेल से आज दोपहर करीब दो बजे उत्तर प्रदेश पुलिस को सौंपे जाने की सूचना मिली है और लगभग 900 किलोमीटर की दूरी तय कर उनके यहां (बांदा) बुधवार सुबह तक पहुंचने की संभावना है।

पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि मुख्तार अंसारी की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए शहर के होटलों और मकानों के किरायेदारों की भी छानबीन की जा रही है। बांदा के प्रभारी जेलर प्रमोद तिवारी ने बताया “ मुख्तार अंसारी की जेल में वापसी को लेकर सुरक्षा के इंतजाम पूरे कर लिए गए है। जेल के बाहर और भीतर सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए हैं। जेल की बैरक संख्या-15 (इसी बैरक में अंसारी को रखा जाना है) में रोशनी, पेयजल व्यवस्था और साफ सफाई पहले की दुरुस्त की जा चुकी है।”

दल का नेतृत्व प्रयागराज के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) प्रेमप्रकाश और चित्रकूटधाम रेंज बांदा के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) के. सत्यनारायण कर रहे हैं। मुख्तार अंसारी के बड़े भाई और गाजीपुर से बहुजन समाज पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी ने मुख्तार अंसारी को उत्तर प्रदेश की जेल में रखे जाने के दौरान कोई षड्यंत्र रचे जाने की आशंका जताई है।

यूपी पुलिस के तेज तर्रार पुलिसकर्मियों के साथ पंजाब पुलिस के जवान भी रास्ते भर साथ रहेंगे। यूपी पुलिस को रास्ते में कोई दिक्कत न हो और मुख्तार अंसारी की बांदा तक सुरक्षित वापसी हो इसके लिए पंजाब पुलिस का दस्ता सहयोग करेगा। मुख्‍तार अंसारी को लेकर यूपी पुलिस पंजाब की रोपड़ जेल से रवाना हो चुकी है। रोपड़ से बांदा का यह सफर 900 किलोमीटर से ज्यादा लंबा है।

मुख्तार अंसारी की पत्नी ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका, सता रहा ये डर

इस बीच पत्नी ने पति मुख्तार अंसारी का हाल विकास दुबे जैसा होने की आशंका जताई है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दाखिल की है और पति मुख्तार अंसारी को पर्याप्त सुरक्षा देने की मांग की है। मुख्तार की पत्नी ने अंसारी की जान को खतरा बताया है और कहा कि उनका हश्र भी विकास दुबे जैसा हो सकता है।

बाहुबली विधायक की पत्नी ने कहा है कि मुख्तार अंसारी ने बीजेपी के खिलाफ मजबूती से चुनाव लड़ा था और उसके कार्यकर्ताओं के खिलाफ दर्ज कई केसों में वह गवाह भी हैं। यूपी पुलिस ने मुख्तार के लिए सुरक्षा कितनी चाक-चौबंद की है, यह उसके काफिले से ही नजर आ रहा है।

उल्लेखनीय है कि मुख्तार अंसारी एक मामले में पंजाब की रोपड़ जेल में बंद थे। अंसारी को लाने के लिए राज्य सरकार और पंजाब सरकार के बीच उच्चतम न्यायालय तक मामला चला। 26 मार्च को शीर्ष अदालत ने फैसला सुनाते हुए मुख्तार अंसारी को उत्तर प्रदेश भेजने का आदेश दिया था।

Web Title: mla mukhtar ansari up police team punjab ropar jail alert in many districts security 150 police personnel

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे