हरियाणा चुनावः सोनिया गांधी की तुलना 'मरी हुई चुहिया' से करने पर कांग्रेस का पलटवार, सीएम खट्टर को कहा 'खच्चर'

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 14, 2019 12:45 PM2019-10-14T12:45:12+5:302019-10-14T12:45:12+5:30

राउत ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा कि अगर खोदा पहाड़ निकला चूहा मुहावरे का इस्तेमाल करना है तो मोदी जी पर करना चाहिए। उन्होंने बड़े-बड़े सपने दिखाए लेकिन देश की अर्थव्यवस्था की हालत खराब होती जा रही है।

ML Khattar's comment on Congress Interim President Sonia Gandhi: Haryana CM isn't Khattar but a 'khacchar' | हरियाणा चुनावः सोनिया गांधी की तुलना 'मरी हुई चुहिया' से करने पर कांग्रेस का पलटवार, सीएम खट्टर को कहा 'खच्चर'

हरियाणा चुनावः सोनिया गांधी की तुलना 'मरी हुई चुहिया' से करने पर कांग्रेस का पलटवार, सीएम खट्टर को कहा 'खच्चर'

Highlightsइससे पहले भी हरियाणा के मुख्यमंत्री सोनिया गांधी पर निशाना साधते रहे हैं। महाराष्ट्र कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष नितिन राउत ने सीएम खट्टर को 'खच्चर' कहा है।

सोनिया गांधी की तुलना 'मरी हुई चुहिया' से करने पर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर की आलोचना हो रही है। इस घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए महाराष्ट्र कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष नितिन राउत ने सीएम खट्टर को 'खच्चर' कहा है।

राउत ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा कि अगर खोदा पहाड़ निकला चूहा मुहावरे का इस्तेमाल करना है तो मोदी जी पर करना चाहिए। उन्होंने बड़े-बड़े सपने दिखाए लेकिन देश की अर्थव्यवस्था की हालत खराब होती जा रही है।

गौरतलब है कि हरियाणा के सीएम ने एक संबोधन में कहा था कि राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद कांग्रेस पार्टी ने तीन महीने तक अध्यक्ष खोजा लेकिन फिर बना दिया सोनिया गांधी को। इसके बाद विवादित बयान देते हुए उन्होंने कहा कि ये तो वही बात हो गई कि खोदा पहाड़ और निकली चुहिया और वो भी मरी हुई।

इससे पहले भी हरियाणा के मुख्यमंत्री सोनिया गांधी पर निशाना साधते रहे हैं। पिछले हफ्ते उन्होंने कांग्रेस पर आतंकवादियों के लिए नरम रुख रखने का आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ‘‘आतंकवादियों के लिए आंसू बहाती हैं।’’ राष्ट्रवाद का पत्ता खेलते हुए खट्टर ने चुनावी रैली में अनुच्छेद 370 को लेकर विपक्ष पर खूब हमला बोला था।

खट्टर ने कहा, ‘‘कांग्रेसी नेता आतंकवादियों के मारे जाने पर आंसू बहाते हैं। सोनिया गांधी उनके शव देखकर रोती हैं। ऐसा है उनका चरित्र।’’ गौरतलब है कि राज्य में 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होना है और खट्टर पूरे जोर-शोर से चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं। 

Web Title: ML Khattar's comment on Congress Interim President Sonia Gandhi: Haryana CM isn't Khattar but a 'khacchar'



Keep yourself updated with updates on Haryana Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/haryana.