मिजोरम में कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 240 नए मामले

By भाषा | Published: May 12, 2021 10:17 AM2021-05-12T10:17:54+5:302021-05-12T10:17:54+5:30

Mizoram records 240 new cases in a day of Kovid-19 | मिजोरम में कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 240 नए मामले

मिजोरम में कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 240 नए मामले

आइजोल, 12 मई मिजोरम में बुधवार को कोरोना वायरस के 240 नए मामले आए जो इस राज्य में एक दिन में आए संक्रमण के सर्वाधिक मामले हैं। इसके साथ ही राज्य में संक्रमण के मामले 8,035 पर पहुंच गए हैं।

एक अधिकारी ने बताया कि जोराम मेडिकल कॉलेज में मंगलवार रात को आइजोल जिले के 44 वर्षीय व्यक्ति की इस संक्रमण से मौत होने के कारण राज्य में कोविड-19 से मरने वाले लोगों की संख्या 23 हो गई है।

संक्रमण के नए मामलों में आइजोल जिले में सबसे अधिक 183 मामले आए। इसके बाद सेरचिप में 20 और कोलासिब जिले में 14 मामले आए।

बाकी के मामले लुंगलेई, सैतुअल, सिआहा, लॉन्गतलई और खव्जोल जिलों में सामने आए।

उन्होंने बताया कि संक्रमण के नए मामलों में असम राइफल्स के 43 कर्मी, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के आठ जवान और दो स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि 30 से अधिक बच्चे भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कम से कम 3,871 नमूनों की जांच की गई और उनमें से 6.20 प्रतिशत संक्रमित पाए गए।

मिजोरम में 2,010 लोग अब भी कोविड-19 का उपचार करा रहे हैं जबकि 6,002 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं।

राज्य में अभी तक कुल 3,37,235 नमूनों की जांच हो चुकी है।

इस बीच, राज्य के टीकाकरण अधिकारी डॉ. ललजाव्मी ने कहा कि 2,28,713 लोगों को टीका लग चुका है जिनमें से मंगलवार तक 51,260 लोगों ने टीके की दोनों खुराक ले ली।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mizoram records 240 new cases in a day of Kovid-19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे