म्यांमा शरणार्थियों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक देने की मिजोरम की योजना
By भाषा | Updated: November 11, 2021 20:40 IST2021-11-11T20:40:26+5:302021-11-11T20:40:26+5:30

म्यांमा शरणार्थियों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक देने की मिजोरम की योजना
आइजोल, 11 नवंबर मिजोरम सरकार म्यांमा के उन नागरिकों को कोविड-19 रोधी टीकों की खुराक देने की योजना बना रही है, जिन्होंने गत फरवरी में पड़ोसी देश में सैन्य तख्तापलट के बाद राज्य में शरण ली है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
राज्य पुलिस के रिकॉर्ड के अनुसार, अभी म्यांमा के 12,736 लोग मिजोरम के विभिन्न हिस्सों, खासतौर से देश की सीमा के साथ लगते जिलों में रह रहे हैं।
अधिकारी ने बताया कि इन जिलों के प्राधिकारी सभी योग्य शरणार्थियों को टीके की खुराक देने की योजना बना रहे हैं। पूर्वी मिजोरम के चम्फाई जिले में सबसे अधिक 7,291, उसके बाद लांगतलाई जिले में 1746 और राज्य की राजधानी आइजोल में 1622 म्यांमा नागरिक हैं।
राज्य में शरण लेने वाले लोगों का एक बड़ा वर्ग चिन समुदाय से ताल्लुक रखता है जिसे ‘जो’ भी कहा जाता है। उनका मिजोरम के मिजो लोगों की तरह ही वंशावली और संस्कृति है। वे मुख्यत: म्यांमा के चिन राज्य के निवासी हैं जिसकी सीमा मिजोरम के साथ लगती है।
इससे पहले मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरामथंगा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर उनसे मानवीय आधार पर म्यांमा के नागरिकों को शरण देने का अनुरोध किया था। बहरहाल केंद्र ने इस पर अभी जवाब नहीं दिया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।