मिजोरम उपचुनाव: तुइरियल सीट पर सत्तारूढ़ एमएनएफ ने किया कब्जा, लालदॉन्गलियाना ने लालथनमाविया को 1284 मतों से हराया, भाजपा प्रत्याशी को मात्र 246 वोट

By सतीश कुमार सिंह | Published: November 2, 2021 01:42 PM2021-11-02T13:42:57+5:302021-11-02T14:55:59+5:30

Mizoram bye-election 2021: मिजोरम की तुइरियल सीट पर हुए उपचुनाव में सत्तारूढ़ एमएनएफ के उम्मीदवार के लालदॉन्गलियाना ने कुल 14,561 मतों में से 39.96 प्रतिशत मत हासिल कर जीत दर्ज कर ली है।

Mizoram bye-election 2021 MNF candidate Laldawngliana wins Tuirial seat Laltlanmawia 1284 vote | मिजोरम उपचुनाव: तुइरियल सीट पर सत्तारूढ़ एमएनएफ ने किया कब्जा, लालदॉन्गलियाना ने लालथनमाविया को 1284 मतों से हराया, भाजपा प्रत्याशी को मात्र 246 वोट

भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के. लालदिंथरा को 246 (1.86 प्रतिशत) वोट मिले।

Highlightsउपचुनाव में कुल 14,561 वोटों में से 39.96% वोट हासिल कर जीत हासिल की।तुइरियल सीट पर 30 अक्टूबर को हुए उपचुनाव में चार उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था।लालदॉन्गलियाना को 5,820 और लालथनमालिया को 4,536 (31.15 प्रतिशत) मत मिले।

आइजोलः मिजोरम की तुइरियल सीट पर हुए उपचुनाव में सत्तारूढ़ मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) ने कब्जा कर लिया है। एमएनएफ के उम्मीदवार के. लालदॉन्गलियाना ने जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी के लालथनमाविया को 1,284 मतों के अंतर से हराकर जीत हासिल की।

सत्तारूढ़ मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) ने मंगलवार को तुइरियल विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कुल 14,561 वोटों में से 39.96% वोट हासिल कर जीत हासिल की। तुइरियल सीट पर 30 अक्टूबर को हुए उपचुनाव में चार उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था।

चुनाव अधिकारियों ने कहा कि वोटों की गिनती सुबह 8 बजे सरकारी कोलासिब कॉलेज में सख्त COVID19 प्रॉक्टर्स के तहत शुरू हुई। आयोग ने बताया कि के. लालदॉन्गलियाना ने अपने निकटतम प्रतिद्वन्द्वी जोरम पीपुल्स पार्टी (जेडपीएम) के लालथनमाविया को 1,284 मतों से मात दी। लालदॉन्गलियाना को 5,820 और लालथनमालिया को 4,536 (31.15 प्रतिशत) मत मिले।

कांग्रेस प्रत्याशी चालरोसंगा राल्ते 3,927 (26.96 प्रतिशत) मत हासिल कर तीसरे नंबर रहे। वहीं, भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के. लालदिंथरा को 246 (1.86 प्रतिशत) वोट मिले। मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच कोलासिब सरकारी कॉलेज में सुबह आठ बजे से शुरू हुई थी। जोरम पीपुल्स पार्टी (जेडपीएम) के विधायक एंड्र्यू एच थांगलियाना के निधन के बाद कोलासिब जिले की इस सीट पर उपचुनाव हुआ।

मेघालय उपचुनाव : राजबाला विस सीट से सत्तारूढ़ एनपीपी जीती

मेघालय में सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) ने राजबाला विधानसभा सीट के उपचुनाव में मंगलवार को जीत दर्ज की। उसके उम्मीदवार मोहम्मद अब्दुस सालेह ने अपनी करीबी प्रतिद्वंद्वी एवं कांग्रेस की नेता हसीना यास्मीन मंडल को 1,900 मतों से हराया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी एफ आर खार्कोंगोर ने बताया कि एनपीपी प्रत्याशी को 11,823 मत मिले जबकि मंडल को 9,897 मत मिले।

उन्होंने बताया कि यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी के अशाहेल डी शिरा 7,247 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे। एनपीपी के पिनिएड सिंह सियेम मावरिंगकेंग विधानसभा सीट पर अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी एवं कांग्रेस के नेता हाइलैंडर खारमलकी से 1,816 मतों से आगे हैं।

निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के अनुसार, मावफलांग सीट पर यूडीपी के यूगेनेसन लिंगदोह कांग्रेस के केनेडी कॉर्नेलियस खाइरेम से 4,401 मतों से आगे हैं। मावरेंगकेंग और राजबाला से कांग्रेस विधायकों और मावफलांग से निर्दलीय विधायक की मौत के कारण उपचुनाव कराने की आवश्यकता पड़ी।

Web Title: Mizoram bye-election 2021 MNF candidate Laldawngliana wins Tuirial seat Laltlanmawia 1284 vote

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे