मिजो नेशनल फ्रंट के पास सबसे ज्यादा करोड़पति उम्मीदवार, कांग्रेस छोड़ MNF में आए नेता की दौलत 5 साल में 797% बढ़ी
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 23, 2018 17:51 IST2018-11-23T17:51:49+5:302018-11-23T17:51:49+5:30
मिजोरम चुनाव 2018: मिजो नेशनल फ्रंट के उम्मीदवार लालरिनेगा साइलो सबसे अमीर उम्मीदवार हैं। साइलो के पास 100 करोड़ से ज्यादा की जायदाद है।

मिजोरम की 40 विधान सभा सीटों के लिए 28 नवंबर को मतदान होगा। नतीजे 11 दिसंबर को आएंगे। (लोकमत ग्राफिक्स)
मिजोरम की कुल 40 विधान सभा सीटों के लिए 200 से ज्यादा उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। ख़ास बात यै कि इन प्रत्याशियों में ऐसे केवल नौ उम्मीदवार हैं जिनपर किसी तरह के आपराधिक मामल दर्ज हैं। यानी मिजोरम में चुनाव लड़ने वालों में करीब चार प्रतिशत ही उम्मीदवार ऐसे हैं जिनपर किसी अपराध के लिए मुकदमा चल रहा है।
इन उम्मीदवारों में केवल दो पर ही गंभीर (हत्या, बलात्कार इत्यादि) जैसे गंभीर मामले हैं। मिजोरम की 40 सीटों के विधान सभा चुनाव के लिए 28 नवंबर को मतदान होगा।
गुरुवार को जारी की गयी एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार चुनाव आयोग को दिए हलफनामे के अनुसार भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के दो, सत्ताधारी कांग्रेस के तीन और मिजो नेशनल फ्रंट (एनएनएफ) के एक उम्मीदवार पर आपराधिक मामला दर्ज है। इनके अलावा कुछ निर्दलीय उम्मीदवारों पर भी आपराधिक मामले दर्ज हैं।
12 नवंबर से सात दिसंबर के बीच मिजोरम, मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना विधान सभा चुनावों के लिए मतदान हो रहे हैं। चुनाव नतीजे 11 दिसंबर को आएंगे।
अन्य चुनावी राज्यों की तुलना में मिजोरम में आपराधिक पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवार बहुत कम हैं लेकिन अगर ख़ुद मिजोरम के साल 2013 के विधान सभा चुनाव से तुलना करें तो ऐसे उम्मीदवारों की संख्या में थोड़ी बढ़ोत्तरी हुई है।
एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार साल 2013 में कुल उम्मीदवारों के करीब एक प्रतिशत प्रत्याशियों पर ही आपराधिक मामले दर्ज थे।
मिजो नेशनल फ्रंट के करोड़पति उम्मीदवार
एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार मिजोरम चुनाव में किस्मत आजमा रहे 209 उम्मीदवारों में से 116 करोड़पति हैं। अमीर प्रत्याशियों की बात करें तो क्षेत्रीय पार्टी मिजो नेशनल फ्रंट बीजेपी और कांग्रेस से आगे है।
मिजो नेशनल फ्रंट के 35 उम्मीदवार करोड़पति हैं। कांग्रेस के 33 और बीजेपी के 17 उम्मीदवार करोड़पति हैं।
मिजोरम चुनाव में मैदान में उतर रहे प्रत्याशियों की औसत संपत्ति 3.11 करोड़ रुपये है। साल 2013 के विधान सभा चुनाव में करीब 142 उम्मीदवारों की आय का औसत 2.31 करोड़ रुपये था।
मिजोरम चुनाव 2018: सबसे अमीर उम्मीदवार
मिजो नेशनल फ्रंट के उम्मीदवार लालरिनेगा साइलो इस चुनाव में सबसे अमीर उम्मीदवार हैं। साइलो मामिट ज़िले के हाचेक विधान सभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। साइलो के पास 100 करोड़ से ज्यादा की जायदाद है।
साइलो करीब एक महीने पहले ही कांग्रेस छोड़कर मिजो नेशनल फ्रंट मे आए हैं। पिछले पाँच सालों में उनकी संपत्ति में 797 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।
मिजोरम चुनाव 2018: उम्मीदवारों की शिक्षा
एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार इस चुनाव में पर्चा भरने वाले 142 उम्मीदवार स्नातक या उससे ज्यादा पढ़े-लिखे हैं। 60 उम्मीदवारों ने स्कूली शिक्षा नहीं पूरी की है। एक उम्मीदवार निरक्षर हैं।
मिजोरम चुनाव 2018 में केवल 18 महिला (कुल उम्मीदवारों का करीब नौ प्रतिशत) उम्मीदवार मैदान में हैं।
मिजोरम में पिछले दो चुनावों से कांग्रेस ही सत्ता में है। कांग्रेस नेता पी लल थनहवला करीब 10 सालों से राज्य के मुख्यमंत्री हैं।