राजस्थान के इस गांव का ऐसा था नाम कि नहीं होती थी लड़कों की शादी, सरकार की मंजूरी से रखा ये नया नाम

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: August 7, 2018 15:27 IST2018-08-07T15:27:47+5:302018-08-07T15:27:47+5:30

राजस्थान के बाड़मेर जिले के गांव मियों का बाड़ा का नाम बदलकर महेश नगर किया गया है।  गृह मंत्रालय ने वसुंधरा सरकार की सिफारिश को मंजूरी दे दी है।

miya ka bara becomes mahesh nagar | राजस्थान के इस गांव का ऐसा था नाम कि नहीं होती थी लड़कों की शादी, सरकार की मंजूरी से रखा ये नया नाम

राजस्थान के इस गांव का ऐसा था नाम कि नहीं होती थी लड़कों की शादी, सरकार की मंजूरी से रखा ये नया नाम

बाड़मेर, 7 अगस्त: राजस्थान में एक गांव का नाम एक एक विचित्र कारण से बदल दिया गया है। कहा जा रहा है यहां  के गांव का जो नाम जो था इसके कारण से लोगों की शादी नहीं हो पा रही थी। ऐसे में अब सरकार ने नाम बदलने की मंजूरी दे दी है।

खबर के अनुसार राजस्थान के बाड़मेर जिले के गांव मियों का बाड़ा का नाम बदलकर महेश नगर किया गया है।  गृह मंत्रालय ने वसुंधरा सरकार की सिफारिश को मंजूरी दे दी है।

कहा जा रहा है कि  देश के स्वतंत्रता पूर्व इस गांव का नाम था महेश रो बाड़ो था। लेकिन बाद में इसका नाम मिंया बाड़ा हो गया। जिसको अब फिर से पुराने से ही जाना जाएगा। इस गांव के नाम बदलने की जानकारी सिवाना तहसील के एसडीएम ने दी है। इस गांव में करीब 14,00 लोग रहते हैं।

गांव के नाम बदलने के लिए गृह मंत्रालय को राज्य की बीजेपी सरकार ने भेजा था, जिसको गृहमंत्रालय ने अब मंजूरी दी है। मियों का बाड़ा का नाम बदलने की मांग 10 साल पुरानी है। 

यहां के विधायक भयाल ने कहा, 'इस गांव में शिव के होने की वजह से इसका नाम महेश नगर रखा गया है। इसके पहले इसका यही नाम था। लेकिन वक्त के साथ लोगों की बोली में बदलाव और पलायन के चलते इसे मियों का बाड़ा बुलाया जाने लगा। अब यहां गांव के नाम बदलने के साथ यहां के रेलवे  स्टेशन तक का नाम कानूनीतौर पर बदला जाएगा।

Web Title: miya ka bara becomes mahesh nagar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे