मित्रा ने कोलकाता पुलिस आयुक्त का पदभार संभाला

By भाषा | Updated: February 8, 2021 17:43 IST2021-02-08T17:43:39+5:302021-02-08T17:43:39+5:30

Mitra takes over as Kolkata Police Commissioner | मित्रा ने कोलकाता पुलिस आयुक्त का पदभार संभाला

मित्रा ने कोलकाता पुलिस आयुक्त का पदभार संभाला

कोलकाता, आठ फरवरी कोलकाता पुलिस आयुक्त का पदभार संभालने के बाद सोमवार को सोमेन मित्रा ने कोलकाता पुलिस को देश के सर्वश्रेष्ठ बलों में से एक करार दिया और कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि उनके ‘‘पेशेवर नेतृत्व’’ में विधानसभा चुनाव सुचारू रूप से आयोजित होगा।

वर्ष 1988 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी मित्रा ने कहा कि वह शहर को सुरक्षित रखने और नागरिकों द्वारा अपने मताधिकार का सुरक्षित उपयोग सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव कदम उठाएंगे।

लाल बाजार स्थित कोलकाता पुलिस मुख्यालय में उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ हर मतदान चुनौतीपूर्ण होता है। कोलकाता पुलिस के पेशेवर तरीके के साथ हम चुनाव का आयोजन सुचारू रूप से सुनिश्चित करने में सफल रहेंगे।’’

मित्रा इससे पहले भी कोलकाता पुलिस आयुक्त का पदभार संभाल चुके हैं। वर्ष 2016 में चुनाव आयोग ने राजीव कुमार के स्थान पर मित्रा को इस पद पर नियुक्त किया था। हालांकि, बाद में विधानसभा चुनाव के बाद तृणमूल कांग्रेस सरकार ने मित्रा को हटाकर दोबारा कुमार को आयुक्त नियुक्त किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mitra takes over as Kolkata Police Commissioner

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे