मिथुन चक्रवर्ती को केंद्रीय वीआईपी सुरक्षा प्रदान की गयी

By भाषा | Updated: March 10, 2021 22:35 IST2021-03-10T22:35:13+5:302021-03-10T22:35:13+5:30

Mithun Chakraborty granted central VIP protection | मिथुन चक्रवर्ती को केंद्रीय वीआईपी सुरक्षा प्रदान की गयी

मिथुन चक्रवर्ती को केंद्रीय वीआईपी सुरक्षा प्रदान की गयी

नयी दिल्ली, 10 मार्च केंद्र सरकार ने अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को ‘वाई प्लस’ श्रेणी की वीआईपी सुरक्षा प्रदान की है जो हाल ही में भाजपा में शामिल हुए थे। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) यह सुरक्षा घेरा प्रदान करेगा।

70 वर्षीय मिथुन रविवार को कोलकाता के ब्रिगेड परेड मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में भाजपा में शामिल हुए थे।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘चक्रवर्ती को ‘वाई प्लस’ श्रेणी का सुरक्षा घेरा प्रदान किया गया है और पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार के दौरान उनके साथ सशस्त्र सीआईएसएफ कमांडो रहेंगे।’’

केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने सुरक्षा संबंधी खतरे को लेकर एक रिपोर्ट तैयार की थी जिसमें राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता को सुरक्षा प्रदान करने की सिफारिश गृह मंत्रालय से की गयी थी।

झारखंड से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे को भी इसी तरह की सुरक्षा प्रदान की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mithun Chakraborty granted central VIP protection

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे