महाराष्ट्र भाजपा में अनबन तेज, खड़से के बाद ‘अस्वस्थ’ पंकजा क्षेत्रीय बैठक में अनुपस्थित रहीं, पार्टी से नाराज हैं मुंडे

By भाषा | Updated: December 9, 2019 17:15 IST2019-12-09T17:15:11+5:302019-12-09T17:15:11+5:30

बहरहाल, 12 दिसम्बर की रैली के लिए तैयारियां चल रही हैं। पूर्व अनुमति से वह अनुपस्थित रहीं।’’ भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि वह दो दिनों बाद पंकजा के बीड जिले के परली स्थित गृह नगर में उनसे मुलाकात करेंगे।

Mistakes in Maharashtra BJP intensified, 'unwell' Pankaja absent from Khadse after regional meeting; Munde is angry with party | महाराष्ट्र भाजपा में अनबन तेज, खड़से के बाद ‘अस्वस्थ’ पंकजा क्षेत्रीय बैठक में अनुपस्थित रहीं, पार्टी से नाराज हैं मुंडे

पंकजा ने स्पष्ट किया कि वह भाजपा नहीं छोड़ रही हैं और दल बदलना उनके खून में नहीं है। 

Highlightsभाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि वह दो दिनों बाद पंकजा के बीड जिले के परली स्थित गृह नगर में उनसे मुलाकात करेंगे। अपने ट्विटर हैंडल से ‘‘भाजपा’’ शब्द भी हटा दिया जिससे भाजपा में उनके भविष्य को लेकर कयास लगाए जाने लगे थे।

महाराष्ट्र भाजपा की नेता पंकजा मुंडे सोमवार को औरंगाबाद में पार्टी की क्षेत्रीय बैठक के दौरान अनुपस्थित रहीं। बताया जाता है कि 21 अक्टूबर को हुए विधानसभा चुनावों में हार के बाद से ही वह नाराज चल रही हैं।

राज्य भाजपा के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि वह स्वस्थ महसूस नहीं कर रही थीं, जिस कारण पूर्व अनुमति से वह अनुपस्थित रहीं। पाटिल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘बैठक के लिए औरंगाबाद आने से पहले मैंने पंकजा मुंडे से बात की थी। वह बीमार हैं।

बहरहाल, 12 दिसम्बर की रैली के लिए तैयारियां चल रही हैं। पूर्व अनुमति से वह अनुपस्थित रहीं।’’ भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि वह दो दिनों बाद पंकजा के बीड जिले के परली स्थित गृह नगर में उनसे मुलाकात करेंगे। भाजपा के दिवंगत नेता गोपीनाथ मुंडे की बेटी पंकजा ने महाराष्ट्र में ‘‘बदली राजनीतिक परिस्थितियों’’ में अपनी भावी राजनीतिक यात्रा के बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर खलबली मचा दी थी।

उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से ‘‘भाजपा’’ शब्द भी हटा दिया जिससे भाजपा में उनके भविष्य को लेकर कयास लगाए जाने लगे थे। हालांकि बाद में पंकजा ने स्पष्ट किया कि वह भाजपा नहीं छोड़ रही हैं और दल बदलना उनके खून में नहीं है। 

Web Title: Mistakes in Maharashtra BJP intensified, 'unwell' Pankaja absent from Khadse after regional meeting; Munde is angry with party

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे