सदरपुर कॉलोनी से लापता किशोरी बरामद
By भाषा | Updated: September 4, 2021 15:22 IST2021-09-04T15:22:35+5:302021-09-04T15:22:35+5:30

सदरपुर कॉलोनी से लापता किशोरी बरामद
थाना सेक्टर- 39 क्षेत्र के सदरपुर कॉलोनी से लापता किशोरी को पुलिस ने बरामद कर लिया है। थाना सेक्टर 39 के प्रभारी राजीव बालियान ने बताया कि सदरपुर कॉलोनी से एक किशोरी लापता हो गई थी। उसके परिजनों ने अपहरण की रिपोर्ट थाना सेक्टर 39 में दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि मामले की जांच कर रही पुलिस ने शनिवार सुबह को किशोरी को सेक्टर 37 बस स्टॉप से बरामद किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि किशोरी का चिकित्सीय परीक्षण करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि किशोरी को किसी व्यक्ति ने अगवा किया था या वह स्वयं घर से चली गई थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।