शाहजहांपुर में लापता छात्र का शव मिला, तीन गिरफ्तार
By भाषा | Updated: March 24, 2021 20:31 IST2021-03-24T20:31:41+5:302021-03-24T20:31:41+5:30

शाहजहांपुर में लापता छात्र का शव मिला, तीन गिरफ्तार
शाहजहांपुर (उप्र) 24 मार्च उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के स्वामी चिन्मयानंद के विधि कॉलेज के लापता छात्र का शव सड़ी गली हालत में मिला है और इस मामले में पुलिस ने उसके कॉलेज के तीन छात्रों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मृत छात्र की पहचान हरिओम के तौर पर हुई है जो कॉलेज में पढ़ने वाली एक छात्रा से कथित रूप से छेड़छाड़ करता था जिसका एक आरोपी से प्रेम प्रसंग है और इसी वजह से उसकी हत्या की गई है।
पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने बताया कि स्वामी चिन्मयानंद के स्वामी सुकदेवानंद विधि महाविद्यालय में पढ़ने वाला हरिओम (20) 19 मार्च को लापता हो गया था जिसका शव मंगलवार देर रात थाना कटरा अंतर्गत पिपरी के जंगल से बरामद हुआ था।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले में बुधवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो मृतक के ही कॉलेज में पढ़ते हैं।
आनंद ने मुख्य आरोपी सनी के हवाले से बताया कि वह एलएलबी प्रथम वर्ष का छात्र है और उसकी ममेरी बहन भी इसी कॉलेज से एलएलबी कर रही है जिससे सनी का दो वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा है।
आनंद ने बताया कि 18 मार्च को सनी अपने दोस्त योगेश के साथ कॉलेज में प्रवेश पत्र लेने गया था और कॉलेज में यह छात्रा भी प्रवेश पत्र लेने आई हुई थी।
उन्होंने बताया कि इसी दौरान हरिओम भी वहां आ गया और वह छात्रा को प्रवेश पत्र दिलाने ले गया तथा इसी दौरान उसने छात्रा के साथ कथित रूप से छेड़छाड़ की।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जब छात्रा ने इसकी जानकारी सनी को दी, और “अपने प्यार का वास्ता दिया तब सनी ने छात्रा से वादा किया कि हरिओम से बदला देने के बाद ही तुमसे (छात्रा से) शादी करूंगा।”
उन्होंने बताया कि इसके बाद सनी ने अपने दोस्त योगेश तथा आशीष के साथ मिलकर योजना बनाकर 19 मार्च को हरिओम को बहला-फुसलाकर पिपरी गांव के जंगल में ले गया और वहां उसकी हसिया से प्रहार करके हत्या कर दी।
पुलिस ने आरोपी सनी,योगेश तथा आशीष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।
इससे पहले पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार ने बताया था कि थाना कटरा के पिपली खुर्द गांव में रहने वाला हरि ओम एलएलबी तीसरे सेमेस्टर की पढ़ाई कर रहा है तथा शहर में ही मोहनगंज मोहल्ले में किराए के मकान में रहता था ।
उन्होंने बताया कि इस समय परीक्षाएं चल रही है और लापता छात्र का सेंटर शहर के ही दूसरे महाविद्यालय में पड़ा था और 19 मार्च को परीक्षा देने के बाद यह छात्र लापता हो गया था, जिसके बाद उसके परिजनों ने तलाश शुरू की और जब वह नहीं मिला तो थाना सदर बाजार में उसके पिता अशोक सिंह ने गुमशुदगी की सूचना दी।
उन्होंने बताया कि मृतक के पिता ने हरिओम के साथ कॉलेज में पढ़ने वाले कुछ छात्रों पर शक जताया था।
कुमार ने बताया कि मंगलवार रात को सूचना पर पुलिस ने जंगल से युवक का शव सड़ी गली हालत में बरामद किया।
उन्होंने बताया कि युवक के शरीर पर कई जगह चोटों के निशान हैं और इससे लगता है कि युवक की हत्या करने के बाद शव को यहां फेंका गया है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।