हिमाचवल प्रदेश में बादल फटने के बाद से लापता बीआरओ इंजीनियर का शव लाहौल स्पीति से मिला

By भाषा | Updated: August 5, 2021 16:28 IST2021-08-05T16:28:49+5:302021-08-05T16:28:49+5:30

Missing BRO engineer's body found from Lahaul-Spiti after cloudburst in Himachal Pradesh | हिमाचवल प्रदेश में बादल फटने के बाद से लापता बीआरओ इंजीनियर का शव लाहौल स्पीति से मिला

हिमाचवल प्रदेश में बादल फटने के बाद से लापता बीआरओ इंजीनियर का शव लाहौल स्पीति से मिला

शिमला, पांच अगस्त पिछले सप्ताह उदयपुर उप मंडल में बादल फटने की घटना के बाद से लापता सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के कनीय अभियंता का शव बृहस्पतिवार को लाहौल स्पीति जिले से मिला। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।

लाहौल स्पीति के उपायुक्त नीरज कुमार ने बताया कि बिहार के रहने वाले अभियंता राहुल कुमार 27 जुलाई को उदयपुर उप मंडल में हुयी जबरदस्त बारिश के बाद से लापता थे।

गौरतलब है कि उदायपुर के तोजिंग नल्ला में बादल फटने की घटना के बाद सात लोगों की मौत हो गयी थी जबकि दो लोग घायल हो गये थे । इस घटना में तीन व्यक्ति लापता हो गये थे।

जिलाधिकारी ने बताया कि राहुल कुमार और दो अन्य पानी में बह गये थे। उन्होंने बताया कि सेना के खोजी कुत्ते का इस्तेमाल कर तलाश अभियान चलाया गया जिसके बाद कुमार का शव मिला है।

अधिकारी ने बताया कि दो अन्य शवों की तलाश जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Missing BRO engineer's body found from Lahaul-Spiti after cloudburst in Himachal Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे