हिमाचवल प्रदेश में बादल फटने के बाद से लापता बीआरओ इंजीनियर का शव लाहौल स्पीति से मिला
By भाषा | Updated: August 5, 2021 16:28 IST2021-08-05T16:28:49+5:302021-08-05T16:28:49+5:30

हिमाचवल प्रदेश में बादल फटने के बाद से लापता बीआरओ इंजीनियर का शव लाहौल स्पीति से मिला
शिमला, पांच अगस्त पिछले सप्ताह उदयपुर उप मंडल में बादल फटने की घटना के बाद से लापता सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के कनीय अभियंता का शव बृहस्पतिवार को लाहौल स्पीति जिले से मिला। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।
लाहौल स्पीति के उपायुक्त नीरज कुमार ने बताया कि बिहार के रहने वाले अभियंता राहुल कुमार 27 जुलाई को उदयपुर उप मंडल में हुयी जबरदस्त बारिश के बाद से लापता थे।
गौरतलब है कि उदायपुर के तोजिंग नल्ला में बादल फटने की घटना के बाद सात लोगों की मौत हो गयी थी जबकि दो लोग घायल हो गये थे । इस घटना में तीन व्यक्ति लापता हो गये थे।
जिलाधिकारी ने बताया कि राहुल कुमार और दो अन्य पानी में बह गये थे। उन्होंने बताया कि सेना के खोजी कुत्ते का इस्तेमाल कर तलाश अभियान चलाया गया जिसके बाद कुमार का शव मिला है।
अधिकारी ने बताया कि दो अन्य शवों की तलाश जारी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।