गुमशुदा 30 वर्षीय व्यक्ति का शव गंग नहर से बरामद : पुलिस
By भाषा | Updated: December 27, 2021 19:16 IST2021-12-27T19:16:20+5:302021-12-27T19:16:20+5:30

गुमशुदा 30 वर्षीय व्यक्ति का शव गंग नहर से बरामद : पुलिस
मुजफ्फरनगर, 27 दिसंबर पिछले 10 दिनों से लापता 30 वर्षीय व्यक्ति का शव सोमवार को गंग नहर से बरामद हुआ।
नया मंडी थाने के प्रभारी पंकज पंत ने बताया कि गुमशुदा रवि का शव बरामद होने के बाद उसके परिवार ने मृतक की पत्नी पर हत्या करवाने का आरोप लगाया है।
उन्होंने बताया कि रवि शहर के अवध विहार में रहता था। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।