मिस वर्ल्ड 2021 स्थगित, मानसा वाराणसी सहित कई अन्य प्रतिभागी कोरोना वायरस से संक्रमित

By भाषा | Updated: December 17, 2021 18:21 IST2021-12-17T18:21:11+5:302021-12-17T18:21:11+5:30

Miss World 2021 postponed, many other participants including Mansa Varanasi infected with corona virus | मिस वर्ल्ड 2021 स्थगित, मानसा वाराणसी सहित कई अन्य प्रतिभागी कोरोना वायरस से संक्रमित

मिस वर्ल्ड 2021 स्थगित, मानसा वाराणसी सहित कई अन्य प्रतिभागी कोरोना वायरस से संक्रमित

मुंबई/सैन जुआन, 17 दिसंबर मिस वर्ल्ड 2021 का अंतिम चरण (फिनाले) अस्थायी रूप से टाल दिया गया है। सौंदर्य प्रतियोगिता के आयोजकों के मुताबिक भारत की मानसा वाराणसी सहित कई प्रतिभागियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद यह फैसला लिया गया।

आयोजकों ने मिस वर्ल्ड के आधिकारिक सोशल मीडिया पेज पर एक बयान पोस्ट किया और कहा कि बृहस्पतिवार (16 दिसंबर) को प्यूर्टो रिको के (राजधानी शहर) सैन जुआन में होने वाला ‘फिनाले’ अब 90 दिनों के बाद होगा।

बयान में कहा गया है, ‘‘विषाणु विज्ञानियों और मेडिकल विशेषज्ञों के साथ बैठक तथा प्यूर्टो रिको स्वास्थ्य विभाग के साथ चर्चा के बाद कार्यक्रम के आयोजकों ने प्यूर्टो रिको कोलीजियम जोस मिगुएल एग्रेलॉट में ‘फिनाले’ टालने का फैसला किया। ’’

बयान में कहा गया है, ‘‘कार्यक्रम से मंच पर और साज-सज्जा कक्ष में खतरा बढ़ने पर विचार करते हुए कल, प्रतिभागियों, प्रोडक्शन टीम और दर्शकों के सर्वश्रेष्ठ हित में अतिरिक्त सुरक्षा उपायों को लागू किया गया। ’’

आयोजकों ने कहा कि संक्रमण के अतिरिक्त मामलों की पुष्टि होने के बाद उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों और विशेषज्ञों के साथ परामर्श कर कार्यक्रम टालने का फैसला लिया।

बयान में कहा गया है , ‘‘प्रतिभागियों और कर्मचारियों को स्वास्थ्य अधिकारियों एवं सलाहकारों से मंजूरी मिलने के बाद प्रतिभागी तथा संबद्ध कर्मचारी अपने देश लौट सकेंगे।’’

वहीं, इंस्टाग्राम पर एक अलग पोस्ट में फेमिना मिस इंडिया ने कहा कि मानसा उन प्रतिभागियों में शामिल हैं, जिनके प्यूर्टो रिको में कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

मिस इंडिया आर्गेनाइजेशन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर कहा, ‘‘हमें यह यकीन नहीं हो रहा है कि अपने अथक परिश्रम और समर्पण के बावजूद वह (मानसा) वैश्विक मंच को सुशोभित नहीं कर पाएंगी, हालांकि उनकी सुरक्षा हमारे लिए सर्वोच्च मायने रखती है। ’’

मिस वर्ल्ड लिमिटेड की मुख्य कार्यकारी अधिकारी जूलिया मोर्ले ने कहा, ‘‘मिस वर्ल्ड ताज के लिए हम अपने प्रतिभागियों के वापस आने को लेकर बहुत अधिक आशावादी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Miss World 2021 postponed, many other participants including Mansa Varanasi infected with corona virus

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे