बदमाशों ने नोएडा में लूट की विभिन्न वारदातों को अंजाम दिया
By भाषा | Updated: August 4, 2021 12:36 IST2021-08-04T12:36:25+5:302021-08-04T12:36:25+5:30

बदमाशों ने नोएडा में लूट की विभिन्न वारदातों को अंजाम दिया
नोएडा (उप्र), चार अगस्त जनपद में चार स्थानों पर बदमाशों ने लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दीपक सिंह नाम के व्यक्ति ने थाना सेक्टर 20 में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि सेक्टर 19 के पास से बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने उनका मोबाइल फोन लूट लिया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
उन्होंने बताया कि शुभम गुप्ता ने भी इसी तरह की शिकायत दर्ज करवाई है जिसमें कहा है कि सेक्टर 19 के पास से बाइक सवार बदमाशों ने उनका मोबाइल फोन लूट लिया। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्रवक्ता ने बताया कि थाना फेस- 3 क्षेत्र के सेक्टर 63 में अज्ञात बदमाशों ने पूजा नाम की महिला के गले से सोने की चेन लूट ली, वहीं विशाल नामक युवक से परथला गांव के पास से बदमाशों ने मोबाइल फोन छीन लिया। पुलिस मामलों की जांच कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।