मंदिर में शरारती तत्वों ने भगवान हनुमान की प्रतिमा क्षतिग्रस्त की, मामला दर्ज

By भाषा | Updated: May 18, 2021 20:14 IST2021-05-18T20:14:01+5:302021-05-18T20:14:01+5:30

Mischievous elements damaged the idol of Lord Hanuman in the temple, case registered | मंदिर में शरारती तत्वों ने भगवान हनुमान की प्रतिमा क्षतिग्रस्त की, मामला दर्ज

मंदिर में शरारती तत्वों ने भगवान हनुमान की प्रतिमा क्षतिग्रस्त की, मामला दर्ज

बलिया (उत्तर प्रदेश), 18 मई जिले के नगरा क्षेत्र में शरारती तत्वों ने भगवान हनुमान की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया।

पुलिस उपाधीक्षक शिव नारायण सिंह ने मंगलवार को बताया कि नगरा थाना क्षेत्र के खरूआव गांव में बगीचे के पास मंदिर में भगवान हनुमान की प्रतिमा स्थापित है। सोमवार रात को शरारती तत्वों ने मंदिर में घुसकर प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया।

उन्होंने बताया कि गांव के लोग आज सुबह जब मंदिर में पूजा करने गए तो उन्होंने खंडित प्रतिमा देखी और इसकी सूचना नगरा पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने बुझाने के साथ ही दूसरी प्रतिमा का स्थापना करवा कर मामले को शांत कराया।

इस सिलसिले में नगरा थाने में शिवम सिंह की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस छानबीन कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mischievous elements damaged the idol of Lord Hanuman in the temple, case registered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे