भाईयों के रिश्ते को लेकर मीसा भारती ने दिया बयान, तेजस्वी और तेजप्रातप के बीच सच में चल रहा मनमुटाव

By एस पी सिन्हा | Published: October 8, 2018 07:25 PM2018-10-08T19:25:05+5:302018-10-08T19:29:48+5:30

सांसद मीसा भारती ने दोनों भाइयों के बीच तल्खी के सवाल पर कहा है कि किस के बीच में मनमुटाव नहीं होता? उन्होंने कहा कि 'हाथ की पांचों उंगुली बराबर नहीं होती है।

Misa bharti says tejashwi and tej pratap yadav reletionship are not good | भाईयों के रिश्ते को लेकर मीसा भारती ने दिया बयान, तेजस्वी और तेजप्रातप के बीच सच में चल रहा मनमुटाव

भाईयों के रिश्ते को लेकर मीसा भारती ने दिया बयान, तेजस्वी और तेजप्रातप के बीच सच में चल रहा मनमुटाव

पटना,8 अक्टूबर: बिहार में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के परिवार में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप छोटे बेटे तेजस्वी यादव में मनमुटाव की बात सामने आई है। लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी व राज्यसभा सदस्य मीसा भारती ने दोनों भाइयों के बीच तकरार की बात मानी है।

सांसद मीसा भारती ने दोनों भाइयों के बीच तल्खी के सवाल पर कहा है कि किस के बीच में मनमुटाव नहीं होता? उन्होंने कहा कि 'हाथ की पांचों उंगुली बराबर नहीं होती है। मीसा भारती ने कहा कि राजद बहुत बडा परिवार है। उन्होंने साजिशों की तरफ भी इशारा किया। उन्होंने कहा कि कोई विरोधी सामने से नहीं आता है। सब पीठ-पीछे से खंजर घोंपते हैं। सामने आकर कोई लडे तो हम झांसी की रानी की तरह लड लेंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाने की अपील की।

मीशा भारती के बयान के ऊपर जेडी(यू)  प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा, ''यह तो होना ही था..!! जब बड़े भाई को छोड़ कर छोटे भाई  को  'नरेश' बना दिया जाएगा तो कुरुक्षेत्र के मैदान में तो युद्ध तो तय है...यह तो 'धर्मयुद्ध' है, जहां अधर्म के सहारे संपत्तियां बनाई गई है..!!! जीत तो धर्म व सत्य की होगी..''


लिट्टी-चोखा आयोजन में हुई थी शामिल

आज पार्टी कार्यकर्ताओं ने मनेर में लिट्टी-चोखा पार्टी का आयोजन किया था। इस कार्यक्रम में शामिल होने गईं राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने कहा कि यहां सभी पुरूषों के बीच मैं महिला होने के नाते एक बात कहना चाहती हूं। अगर, कोई सामने से वार करेगा तो झांसी की रानी की तरह लड लेंगे, लेकिन पीठ में कोई खंजर मारेगा तो बर्दाश्त नहीं करेंगे।

इसके बाद तेजस्वी और तेजप्रताप के बीच चल रहे कोल्डवार पर मीसा भारती ने कहा कि हमारे परिवार में भाई-भाई में मनमुटाव है, हाथ की पांचों उंगलियां बराबर नहीं होती है। साथ उन्होंने कहा कि राजद बहुत बडा परिवार है, लेकिन सभी को मिलकर पार्टी को एकजुट बनाए रखना है। 

एकजुट होने का किया आग्रह

उन्होंने कहा कि हमपर हमेशा विपक्षी दलों की नजर होती है। यहां पर हमेशा विरोधियों द्वारा समाज को तोड़ने की बात की जाती है। हमें सभी को समेट कर चलना है। राजद के पास वोट की कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि बूथ पर जिनका नाम कटा है, या जिन वोटरों को बूथ पर जाने में परेशानी होती है, इन सबका हमें ध्यान देना होगा।

उन्होंने कह कि अब समय आ गया है कि हम एकजुट हो जाये और पार्टी को मजबूती प्रदान करने का प्रयास करें। यहां उल्लेखनीय है कि बीते दिनों कई मौकों पर तेजप्रताप और तेजस्वी यादव के बीच मनमुटाव की खबरें सुर्खियां बनी थी। हालांकि राजद की ओर से हर बार इसका खंडन किया जाता रहा है। यह पहली बार है कि पार्टी के किसी कार्यक्रम के दौरान लालू परिवार के किसी सदस्य ने इस बात स्वीकार किया है कि लालू यादव के दोनों बेटों के बीच मनमुटाव है। 
 

Web Title: Misa bharti says tejashwi and tej pratap yadav reletionship are not good

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे