लाइव न्यूज़ :

अल्पसंख्यक आयोग ने लखीमपुर हिंसा, कश्मीर में सिख महिला की हत्या को लेकर रिपोर्ट तलब की

By भाषा | Updated: October 8, 2021 22:20 IST

Open in App

नयी दिल्ली, आठ अक्टूबर राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा में सिख समुदाय के कुछ व्यक्तियों के मारे जाने और कश्मीर में एक सिख महिला की आतंकवादियों द्वारा हत्या किए जाने की घटनाओं का संज्ञान लेते हुए उत्तर प्रदेश सरकार एवं जम्मू-कश्मीर प्रशासन से रिपोर्ट तलब की है।

आयोग की ओर से जारी बयान के मुताबिक, ‘अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा ने लखीमपुर खीरी में किसानों के आंदोलन के दौरान कुछ सिखों समेत कई व्यक्तियों के मारे जाने की घटना का स्वत: संज्ञान लिया है।’

अल्पसंख्यक आयोग ने कहा, ‘‘अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष ने उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव से कहा है कि वह इस मामले में विस्तृत रिपोर्ट दें।’’

गौरतलब है कि लखीमपुर खीरी जिले के तिकोनिया क्षेत्र में गत रविवार को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के दौरे के विरोध को लेकर प्रदर्शन में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष समेत कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

आयोग ने एक अन्य बयान में यह भी कहा कि इकबाल सिंह लालपुरा ने कश्मीर में सिख समुदाय की एक महिला समेत कुछ लोगों की हत्या किए जाने के मामले में जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव से रिपोर्ट तलब की है तथा उनसे अल्पसंख्यकों के बीच सुरक्षा का भाव पैदा करने के लिए कदम उठाने को कहा है।

कश्मीर में आतंकवादियों ने पिछले कुछ दिनों के दौरान सात आम लोगों की हत्या की है जिनमें एक स्कूल की प्रधानाचार्य सुपिंदर कौर भी शामिल थीं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतपश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2026ः जनता उन्नयन पार्टी का गठन, बेलडांगा और रेजीनगर सीटों से चुनाव लड़ेंगे हुमायूं कबीर

भारतदेश के अंदर 2 नमूने हैं, 1 यूपी में और दूसरा दिल्ली में...?, सीएम योगी ने किया हमला, वीडियो

भारतराज्यसभा चुनावः अप्रैल 2026 में 5 सीट खाली?, 2-2 सीट जदयू और भाजपा और एक सीट चिराग, मांझी ने बेटे संतोष कुमार सुमन से कहा-तू छोड़ दा मंत्री पद का मोह?

स्वास्थ्यछुट्टियों में भी फिट कैसे रहें, जिम और रूटीन बाधित होने पर अपनाएँ ये आसान उपाय

क्राइम अलर्टमधुबनी में 50 वर्षीय पिता लालबाबू सदा और 15 वर्षीय बेटे दीपक सदा की चाकू से गोंदा, रुपए लेन-देन में गई जान

भारत अधिक खबरें

भारतभारतीय एथलेटिक्स 2025ः नीरज चोपड़ा ने 90 मीटर की दूरी हासिल की?, डोपिंग डंक भी डसता रहा, इन खिलाड़ी पर गाज?

भारतहिजाब विवाद के बीच पीएम मोदी और अमित शाह से मिले नीतीश कुमार?, दिल्ली में 30 मिनट तक बातचीत, वीडियो

भारतYear Ender 2025: शंघाई हवाई अड्डे पर महिला उत्पीड़न, NDA ने  जिला परिषद और ग्राम पंचायत चुनावों में शानदार प्रदर्शन, जानें 2025 में अरुणाचल प्रदेश में क्या-क्या हुआ

भारतजरूरतमंदों की सेवा के लिए हमें पैसे की नहीं, समय की ज़रूरत?, संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा-किफायती शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं हर व्यक्ति की जरूरत

भारतस्थानीय निकाय चुनाव: नगर परिषद अध्यक्ष के 41 और पार्षदों के 1,006 पद पर जीत?, कांग्रेस का दावा, सबसे प्रभावशाली प्रदर्शन चंद्रपुर