अल्पसंख्यक आयोग ने अफगानिस्तान से आए हिंदुओं और सिखों के लिए वीजा का मुद्दा उठाया

By भाषा | Updated: November 12, 2021 19:04 IST2021-11-12T19:04:15+5:302021-11-12T19:04:15+5:30

Minorities Commission raised the issue of visa for Hindus and Sikhs from Afghanistan | अल्पसंख्यक आयोग ने अफगानिस्तान से आए हिंदुओं और सिखों के लिए वीजा का मुद्दा उठाया

अल्पसंख्यक आयोग ने अफगानिस्तान से आए हिंदुओं और सिखों के लिए वीजा का मुद्दा उठाया

नयी दिल्ली, 12 नवंबर राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने अफगानिस्तान की सत्ता पर तालिबान के कब्जे के बाद वहां से आए सिख और हिंदू समुदाय के लोगों के लिए दीर्घकालीन वीजा का मुद्दा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के समक्ष उठाया है और उसे हर सहयोग का आश्वासन मिला है।

आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया, ‘‘सितंबर में हमारे आयोग के एक दल ने ऐसे कई लोगों से मुलाकात की थी, जो पिछले दिनों अफगानिस्तान से लौटे हैं। इनमें सिख, हिंदू और कुछ मुस्लिम भी हैं।’’

लालपुरा ने कहा कि अक्टूबर में उन्होंने अफगानिस्तान से आए लोगों के दीर्घकालीन वीजा का मुद्दा गृह मंत्री के समक्ष उठाया था और उन्हें पूरे सहयोग का आश्वासन मिला है।

उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान से उन लोगों की मदद के लिए भी कदम उठाया, जो लंबे समय से भारत में रह रहे हैं।

लालपुरा के मुताबिक, लंबे समय से रह रहे 200 अफगान नागरिकों ने नागरिकता के लिए आवेदन दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Minorities Commission raised the issue of visa for Hindus and Sikhs from Afghanistan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे