नाबालिग लड़कियों ने रचाई समलैंगिक शादी, साथ रहने की जिद पर अड़ीं
By एस पी सिन्हा | Updated: February 12, 2021 16:58 IST2021-02-12T16:34:24+5:302021-02-12T16:58:50+5:30
झारखंड के धनबाद जिले में दोनों नाबालिगों ने मंदिर में जाकर शादी रचा ली और परिवार से अलग रहने की ठानी ली...

नाबालिग लड़कियों ने रचाई समलैंगिक शादी, साथ रहने की जिद पर अड़ीं
झारखंड के धनबाद जिले के सरायढेला थाना इलाके में दो नाबालिग लड़कियों द्वारा समलैंगिक विवाह का मामला सामने आया है. इसमें 13 और 14 साल की दो नाबालिग युवतियों ने आपस में शादी रचा ली और एक साथ रहने की जिद पर अड गईं. जब परिजनों के लाख समझाने के बाद भी दोनों नहीं माने तो मामला पुलिस थाने पहुंचा. जहां पुलिस ने दोनों को समझा-बुझा कर परिजनों के पास भेज दिया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों नाबालिगों ने मंदिर में जाकर शादी रचा ली और परिवार से अलग रहने की ठानी. समलैंगिक युवतियों अपने को प्रेमी बता रही हैं. वो लडकों जैसे हेयर स्टाइल और कपडे पहनती हैं. वहीं 13 साल की लडकी खुद को पत्नी बताती है और बोलती है कि एक दूसरे के बगैर हम नहीं रह सकते हैं.
सवाल पूछने पर वो अपनी अपने प्रेमी से उसका जवाब सुनकर ही देती है. इस कपल में पति बनी लडकी का कहना है कि 'वो दोनों बचपन से ही एक दूसरे से बेपनाह मोहब्बत करती हैं. वह एक दूसरे के बिना जिंदा नहीं रह सकती. उसने बताया कि दोनों ने कुछ दिन पहले मंदिर में शादी की थी औरपास में ही एक झोपडी में रहने लगीं. इस बीच दोनों ने अपने एक दोस्त से भी मदद लेनी चाही, लेकिन ऐसा मामला देख उसने उनकी मदद करने से मना कर दिया. जिसके बाद दोनों वापस घर लौट गई. तभी 13 साल की लडकी की मांग में सिंदूर औऱ गले में मंगलसूत्र पहने जब मां ने देखा तो मामला सामने आ गया.
इसके बाद परिजन दोनों को लेकर सरायढेला पहुंचे. जहां दोनों ने साथ रहने की बात कही. अपने आप को पति बताने वाली लडकी ने कहा कि 'अभी हम दोनों नाबालिग हैं. जब हम बालिग हो जाएंगे तो अपनी पत्नी को उसके घर से ले आएंगे और अपने साथ ही रखेंगे. मैं उसे इतना प्यार दूंगा कि फिर दोबारा कभी पुलिस थाना का मुंह नहीं देखना पडेगा.
इस बीच यदि उसके साथ उसके घर वालों ने कोई ज्यादती की तो मैं उसी वक्त उसे अपने साथ ले जाऊंगा. इसी शर्त के साथ हम अपने-अपने परिवार के पास बालिग होने तक के लिए लौट रहे हैं'. वहीं पत्नी बनी लडकी ने कहा कि मैं उससे बहुत प्यार करती हूं. वो मेरा पति है और मैं उसकी पत्नी. लेकिन अभी हम नाबालिग हैं. इसलिए फिलहाल हम अपने परिवार के पास जा रहे हैं. बालिग होने पर मेरा साथी मुझे अपने साथ ले जाएगा. वहीं इस शादी के बाद से दोनों के परिजन काफी गुस्से में थे. पुलिस ने दोनों को समझा कर घर भेज दिया.