इजरायली दूतावास के बाहर मामूली विस्फोट, किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं

By भाषा | Updated: January 29, 2021 19:38 IST2021-01-29T19:38:31+5:302021-01-29T19:38:31+5:30

Minor explosion outside Israeli embassy, no casualties reported | इजरायली दूतावास के बाहर मामूली विस्फोट, किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं

इजरायली दूतावास के बाहर मामूली विस्फोट, किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं

नयी दिल्ली, 29 जनवरी दिल्ली के लुटियंस इलाके में इजरायली दूतावास के बाहर शुक्रवार की शाम मामूली आईईडी विस्फोट हुआ है। पुलिस ने यह जानकारी दी। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

एक अधिकारी ने कहा कि धमाके में कुछ कारें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर स्थित दूतावास में दमकल की तीन गाड़ियां भेजी गई हैं।

दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त जनसंपर्क अधिकारी अनिल मित्तल ने कहा, ''बहुत ही कम क्षमता का आईईडी विस्फोट हुआ है... घटना में न तो कोई व्यक्ति के हताहत हुआ है और नजदीक में खड़े तीन वाहनों के शीशों को छोड़कर किसी संपत्ति को भी नुकसान नहीं हुआ। ''

उन्होंने कहा प्रारंभिक जांच के बाद ऐसा प्रतीत होता है कि किसी ने सनसनी पैदा करने के लिये यह शरारत की है।

अग्निशम विभाग को शाम 5 बजकर 11 मिनट पर घटना की सूचना मिली थी। घटनास्थल से कुछ ही किलोमीटर दूर 'बीटिंग रिट्रीट' कार्यक्रम चल रहा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Minor explosion outside Israeli embassy, no casualties reported

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे