नयी दिल्ली, तीन नवंबर केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों का मंत्रालय अगले सप्ताह एकदिवसीय शहरी गतिशीलता संबंधी एक सम्मेलन आयोजित करेगा। मंत्रालय ने एक बयान में मंगलवार को यह जानकारी दी।
मंत्रालय ने कहा कि इस वर्ष के आयोजन का मुख्य विषय "शहरी गतिशीलता की उभरती प्रकृति" है।
बयान के अनुसार इसका मुख्य बिंदु जनता को उसकी पहुंच के भीतर और सुगम परिवहन सुविधा मुहैया कराने में कोविड-19 महामारी द्वारा पेश चुनौतियों और उससे निपटने के लिए राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नए उपायों पर ध्यान केन्द्रित करना है।
आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी 13वें ‘अर्बन मोबिलिटी इंडिया’ (यूएमआई) सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। दिन भर का यह कार्यक्रम ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा और प्रसिद्ध डेनिश वास्तुकार प्रोफेसर जां गेल मुख्य भाषण देंगे।