कोविड-19 स्थिति पर चर्चा के लिए गृह मंत्रालय ने सात जुलाई को पूर्वोत्तर राज्यों की बैठक बुलाई

By भाषा | Updated: July 5, 2021 20:43 IST2021-07-05T20:43:15+5:302021-07-05T20:43:15+5:30

Ministry of Home Affairs convenes meeting of North Eastern States on 7th July to discuss Kovid-19 situation | कोविड-19 स्थिति पर चर्चा के लिए गृह मंत्रालय ने सात जुलाई को पूर्वोत्तर राज्यों की बैठक बुलाई

कोविड-19 स्थिति पर चर्चा के लिए गृह मंत्रालय ने सात जुलाई को पूर्वोत्तर राज्यों की बैठक बुलाई

नयी दिल्ली, पांच जुलाई केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार को पूर्वोत्तर के राज्यों और कुछ केंद्र शासित प्रदेशों की बैठक बुलाई है जिसमें वहां पर कोविड-19 स्थिति पर विचार-विमर्श किया जाएगा। यह जानकारी सूत्रों ने दी।

अरूणाचल प्रदेश, मणिपुर और त्रिपुरा सहित छह राज्यों में केंद्र सरकार द्वारा बहु विषयक टीम भेजे जाने के निर्णय के तीन दिनों बाद यह जानकारी सामने आई है।

आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को बताया कि केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने पूर्वोत्तर के राज्यों और कुछ केंद्र शासित प्रदेशों की सात जुलाई को बैठक बुलाई है।

बैठक वीडियो कांफ्रेंस से होने की संभावना है।

सूत्रों ने बताया कि उम्मीद है कि कोविड-19 प्रबंधन को लागू किए जाने, निगरानी एवं निरूद्ध अभियान, कोविड उपयुक्त व्यवहार अपनाने, अस्पताल में बिस्तरों की उपलब्धता, एंबुलेंस, वेंटिलेटर, मेडिकल ऑक्सीजन और टीकाकरण प्रक्रिया आदि के बारे में चर्चा हो सकती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ministry of Home Affairs convenes meeting of North Eastern States on 7th July to discuss Kovid-19 situation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे