आजादी का अमृत महोत्सव पर संस्कृति मंत्रालय आयोजित कर रहा है ‘वंदे भारत नृत्य उत्सव’ प्रतियोगिता

By भाषा | Updated: November 17, 2021 19:16 IST2021-11-17T19:16:15+5:302021-11-17T19:16:15+5:30

Ministry of Culture is organizing 'Vande Bharat Dance Festival' competition on Amrit Festival of Independence | आजादी का अमृत महोत्सव पर संस्कृति मंत्रालय आयोजित कर रहा है ‘वंदे भारत नृत्य उत्सव’ प्रतियोगिता

आजादी का अमृत महोत्सव पर संस्कृति मंत्रालय आयोजित कर रहा है ‘वंदे भारत नृत्य उत्सव’ प्रतियोगिता

नयी दिल्ली, 17 नवंबर संस्कृति मंत्रालय ने आजादी का अमृत महोत्सव के हिस्से के रूप में अखिल भारतीय नृत्य प्रतियोगिता ‘वंदे भारतम-नृत्य उत्सव’ आयोजित करने का निर्णय किया है जिसमें चयनित कलाकारों को 2022 के गणतंत्र दिवस समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा ।

मंत्रालय के एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि वंदे भारतम सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता के लिये डिजिटल प्रविष्टियां 17 नवंबर से आमंत्रित की जा रही हैं तथा 25 नवंबर तक प्रविष्टियां स्वीकार की जायेंगी ।

उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता के लिये डिजिटल प्रविष्टियों के साथ 3 मिनट का क्लिप संलग्ल किया जाए।

मंत्रालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह प्रतियोगिता जिला, राज्य, जोन और अंतर-जोन / राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जायेगी तथा राष्ट्रीय स्तर पर अंतिम प्रतियोगिता 19 दिसंबर 2021 को नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित की जायेगी। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी नृत्य की चार श्रेणियों - शास्त्रीय, लोक, जनजातीय और फ्यूजन/कंटेम्पररी प्रस्तुति दे सकते हैं।

इसमें 480 कलाकारों को राष्ट्रीय स्तर के विजेताओं के रूप में चुना जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ministry of Culture is organizing 'Vande Bharat Dance Festival' competition on Amrit Festival of Independence

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे