संस्कृति मंत्रालय ने संग्रहालयों, कला दीर्घाओं, प्रदर्शनियों को 10 नवंबर से खोलने की अनुमति दी

By भाषा | Updated: November 5, 2020 18:30 IST2020-11-05T18:30:30+5:302020-11-05T18:30:30+5:30

Ministry of Culture allows museums, art galleries, exhibitions to open from 10 November | संस्कृति मंत्रालय ने संग्रहालयों, कला दीर्घाओं, प्रदर्शनियों को 10 नवंबर से खोलने की अनुमति दी

संस्कृति मंत्रालय ने संग्रहालयों, कला दीर्घाओं, प्रदर्शनियों को 10 नवंबर से खोलने की अनुमति दी

नयी दिल्ली, पांच नवंबर संस्कृति मंत्रालय ने कोविड-19 की वजह से बंद संग्रहालयों, कला दीर्घाओं और प्रदर्शनियों को 10 नवंबर से खोलने की बृहस्पतिवार को घोषणा की और महामारी की रोकथाम संबंधी मानक संचालन प्रक्रियाएं (एसओपी) जारी कीं।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इसके तहत आने वाले संग्रहालय, कला दीर्घाएं और प्रदर्शनियां जहां 10 नवंबर 2020 से फिर खुलेंगी, वहीं अन्य संबंधित परिसर सुविधा के अनुरूप एवं संबंधित राज्य, शहर, स्थानीय कानूनों के अनुसार खुल सकते हैं। इस संबंध में नियम-शर्तें और ‘अनलॉक’ दिशा-निर्देश लागू रहेंगे।

एसओपी में कहा गया है कि परिसरों को नियमित अंतराल पर रोगाणुमुक्त किया जाना चाहिए तथा वहां आने वाले दर्शकों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होना चाहिए।

इनमें कहा गया है कि ऑडियो गाइड के इस्तेमाल को तब तक निलंबित रखा जाए जब तक हर इस्तेमाल के बाद इन्हें रोगाणुमुक्त न किया जाए।

दिशा-निर्देशों में लिफ्ट का इस्तेमाल सीमित रखने और मुख्यत: इसे दिव्यांगों तथा बुजुर्गों के लिए आरक्षित रखने को कहा गया है।

इनमें ‘टच डिजिटल’ प्रौद्योगिकी का सीमित इस्तेमाल करने और उन्हीं मामलों में इसका इस्तेमाल करने को कहा गया है जहां हर इस्तेमाल के बाद इसे रोगाणुमुक्त किया जा सकता हो।

Web Title: Ministry of Culture allows museums, art galleries, exhibitions to open from 10 November

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे