नागरिक उड्डयन मंत्रालय की हवाई अड्डा संचालकों के साथ बैठक, घरेलू उड़ानों के संचालन पर हुई चर्चा

By प्रिया कुमारी | Updated: May 24, 2020 16:53 IST2020-05-24T16:53:58+5:302020-05-24T16:53:58+5:30

नागरिक उड्डयन मंत्रालय 25 मई से घरेलू उड़ान फिर से शुरू होने पर रविवार को एयरलाइंस और हवाई अड्डा संचालकों की बैठक बुलाई है। इस बैठक में घरेलू उड़ानों के संचालन पर चर्चा की जाएगी।

Ministry of Civil Aviation called meeting airlines operators today on domestic flight | नागरिक उड्डयन मंत्रालय की हवाई अड्डा संचालकों के साथ बैठक, घरेलू उड़ानों के संचालन पर हुई चर्चा

नागरिक उड्डयन मंत्रालय की हवाई अड्डा संचालकों के साथ बैठक (Photo-ANI Twitter)

Highlightsनागरिक उड्डयन मंत्रालय ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए SOP पर चर्चा करने के लिए बैठक बुलाई है।इस बैठक में उन राज्यों को लेकर भी चर्चा की जाएगी, जिन्होंने परिचालन फिर से शुरू नहीं करने का अनुरोध किया है।

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने राज्यों केंद्र शासित प्रदेशों के लिए SOP पर चर्चा करने के लिए 25 मई से घरेलू उड़ान फिर से शुरू होने पर आज यानी रविवार को एयरलाइंस और हवाई अड्डा संचालकों की बैठक बुलाई है। इस बैठक में उन राज्यों को लेकर भी चर्चा की जाएगी, जिन्होंने परिचालन फिर से शुरू नहीं करने का अनुरोध किया है। बैठक की अध्यक्षता मंत्रालय के सचिव द्वारा की जाएगी।

देश में लगे लॉकडाउन के दौरान परिवार एवं स्वास्थ्य कल्याण मंत्रालय ने रविवार को अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए दिशा-निर्देश भी जारी किया है। इसके साथ ही  घरेलू यात्रा के लिए भी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। विदेश से आने वाले यात्रियों के लिए जारी किए गए दिशा-निर्देश में कहा गया है कि यात्रियों को 14 दिन तक अनिवार्य क्वारंटीन में रहना होगा।

इसके बाद अपने खर्चे पर सात दिन तक संस्थागत क्वारंटीन में रहना होगा। इसके अलावा इन्हें अपने घर पर भी सात दिन होम आइसोलेशन में गुजारने होंगे। वहीं घरेलू यात्रा के लिए सभी यात्रियों को अपने मोबाइल फोन में आरोग्य सेतू ऐप भी डाउनलोड़ करने होंगे। साथ ही राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को ये  सुनिश्चित कराना होगा कि यात्रा से पहले उनकी स्क्रीनिंग की जाए और इसके बाद उन्हें विमान में चढ़ने की अनुमति दी जाए।

 बता दें देश में लगे लॉकडाउन  4.0 में कुछ ढील दी गई है। बसें ट्रेन आदि चलाने को लेकर सरकार ने नियमों का पालन करते हुए चलाने की अनुमित दे दी है।  

Web Title: Ministry of Civil Aviation called meeting airlines operators today on domestic flight

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे