विदेश राज्यमंत्री मुरलीधरन ने सूडानी नेतृत्व के साथ बातचीत की

By भाषा | Updated: October 19, 2021 00:35 IST2021-10-19T00:35:04+5:302021-10-19T00:35:04+5:30

Minister of State for External Affairs Muraleedharan holds talks with Sudanese leadership | विदेश राज्यमंत्री मुरलीधरन ने सूडानी नेतृत्व के साथ बातचीत की

विदेश राज्यमंत्री मुरलीधरन ने सूडानी नेतृत्व के साथ बातचीत की

नयी दिल्ली, 18 अक्टूबर विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने सोमवार को सूडान की विदेश मंत्री मरियम अल-सादिक अल-महदी के साथ बैठक कर दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों को और अधिक मजबूत बनाने के तरीकों पर विचार-विमर्श किया।

सूडान के दो दिवसीय आधिकारिक दौरे पर गए मुरलीधरन ने सूडान के प्रधानमंत्री अब्दुल्ला हमदोक के साथ भी बैठक कर विभिन्न मुद्दों पर उपयोगी और रचनात्मक चर्चा की।

मुरलीधरन ने ट्वीट कर कहा, " इन चर्चाओं ने दोनों देशों के बीच पहले से मौजूद मजबूत संबंधों को और अधिक गति प्रदान की। सूडान के लोकतांत्रिक परिवर्तन और इसके विकास के लिए अपने समर्थन को हम दोहराते हैं।"

एक अन्य ट्वीट में विदेश राज्य मंत्री ने कहा कि उन्होंने सूडानी विदेश मंत्री डॉ मरियम अल-सादिक अल-महदी के साथ रचनात्मक बैठक की। मुरलीधरन ने ट्वीट में कहा, "द्विपक्षीय संबंधों के सभी पहलुओं की समीक्षा की तथा संबंधों को और व्यापक एवं मजबूत बनाने के तरीकों पर विचार-विमर्श किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Minister of State for External Affairs Muraleedharan holds talks with Sudanese leadership

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे