तृणमूल में राजनीतिक दुश्मनी की वजह से मंत्री पर हुआ हमला : रेलवे अधिकारी

By भाषा | Updated: February 18, 2021 18:30 IST2021-02-18T18:30:33+5:302021-02-18T18:30:33+5:30

Minister attacked due to political enmity in Trinamool: railway officer | तृणमूल में राजनीतिक दुश्मनी की वजह से मंत्री पर हुआ हमला : रेलवे अधिकारी

तृणमूल में राजनीतिक दुश्मनी की वजह से मंत्री पर हुआ हमला : रेलवे अधिकारी

नयी दिल्ली, 18 फरवरी रेलवे अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को प्रथम दृष्टया जांच के हवाले से बताया कि पश्चिम बंगाल के मंत्री जाकिर हुसैन का बम धमाके में गंभीर रूप से घायल होने का मामला वहां सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के साथ राजनीतिक दुश्मनी का नतीजा है।

उल्लेखनीय है कि बुधवार शाम को जाकिर हुसैन पर उस समय देसी बम से हमला किया गया जब वह मुर्शिदाबाद जिले के नीमतिता रेलवे स्टेशन पर कोलकाता जाने के लिए रेलगाड़ी का इंतजार कर रहे थे।

अधिकारियों ने दावा किया है कि इस घटना की वजह तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की आंतरिक राजनीतिक लड़ाई या राज्य में सत्तारूढ़ दल की भाकपा के साथ तनातनी हो सकती है।

अधिकारियों ने बताया कि भाकपा ने पिछले हफ्ते नाबन्ना में प्रदर्शन किया था और पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया था।

उन्होंने कहा कि इस लाठीचार्ज में एक भाकपा कार्यकर्ता को गंभीर चोट आई थी और बाद में उसकी मौत हो गई थी जिसकी वजह से इलाके में तनाव का माहौल था।

अधिकारी ने बताया, ‘‘ ऐसी सूचना है कि तृणमूल कांग्रेस के भीतर भी लड़ाई है और हुसैन ने खुद वर्ष 2017 में दो तृणमूल सदस्यों के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई थी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘प्रथम दृष्टया यह तृणमूल कांग्रेस एवं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के बीच दुश्मनी का नतीजा प्रतीत होता है, तृणमूल कांग्रेस के भीतर भी लड़ाई की सूचना है। इस घटना के कारण मची अफरातफरी की वजह से ट्रेनों का परिचालन बाधित हुआ और आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।’’

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि राज्य के मंत्री जाकिर हुसैन पर हमला उस साजिश का नतीजा है जिसके तहत कुछ लोग उन पर पार्टी बदलने का ‘दबाव’ बना रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Minister attacked due to political enmity in Trinamool: railway officer

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे