झारखंड के छह और कोल ब्लॉकों में जल्द शुरू होगा खनन :अपर सचिव
By भाषा | Updated: December 4, 2021 23:59 IST2021-12-04T23:59:21+5:302021-12-04T23:59:21+5:30

झारखंड के छह और कोल ब्लॉकों में जल्द शुरू होगा खनन :अपर सचिव
रांची, चार दिसंबर केन्द्रीय खान मंत्रालय के अपर सचिव एम. नागराजू ने शनिवार को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सूचित किया कि राज्य के 29 कोल ब्लॉकों में से तीन कोल ब्लॉक में खनन शुरू हो चुका है जबकि आने वाले कुछ महीनों में छह और कोल ब्लॉक में खनन का कार्य शुरू होने की उम्मीद है।
यहां जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के मुताबिक सोरेन से शनिवार को मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में नागराजू ने मुलाकात की और झारखंड राज्य में अवस्थित 29 कोल ब्लॉकों को चालू करने के संबंध में चर्चा की।
विज्ञप्ति के मुताबिक बैठक में मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि राज्य के 29 कोल ब्लॉकों में से तीन कोल ब्लॉक में पहले से ही उत्खनन कार्य प्रारंभ है तथा आने वाले कुछ महीनों में केंद्र एवं राज्य सरकार के संयुक्त प्रयास से केरेडारी, चट्टी बरियातू, बदाम, तुबेद, टोकीसूद एवं लोहारी कोल ब्लॉक में उत्खनन कार्य शीघ्र ही चालू हो सकेगा।
विज्ञप्ति के मुताबिक सोरेन ने अपर सचिव को निर्देश दिया कि वह सुनिश्चित करें कि विभिन्न कोयला उत्खनन का अधिकार प्राप्त करने वाली कंपनियां झारखंड के कानून का पालन करे। राज्य सरकार के नियम के अनुसार उत्खनन कंपनियों में कार्यरत 75 प्रतिशत मानव बल झारखंड के हों यह प्राथमिकता के तौर पर सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, अपर मुख्य सचिव एल.ख्यांगते, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।