विकासात्मक कार्यों के लिए खनन, कानूनी मसौदे के तहत ही करने की जरूरत: येदियुरप्पा

By भाषा | Updated: January 24, 2021 16:58 IST2021-01-24T16:58:39+5:302021-01-24T16:58:39+5:30

Mining for developmental works needs to be done under legal draft: Yeddyurappa | विकासात्मक कार्यों के लिए खनन, कानूनी मसौदे के तहत ही करने की जरूरत: येदियुरप्पा

विकासात्मक कार्यों के लिए खनन, कानूनी मसौदे के तहत ही करने की जरूरत: येदियुरप्पा

बेंगलुरु, 24 जनवरी कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने शिवमोगा में जिलेटिन के कारण पत्थर खदान में हुए विस्फोट के बाद रविवार को कहा कि ढांचागत परियोजनाओं के लिए बजरी की आवश्यकता है लेकिन खनन का काम कानून के मसौदे के तहत ही किया जाना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने शिवमोगा में संवाददाताओं से बातचीत में कहा,‘‘ जब इतने सारे राष्ट्रीय राजमार्ग, सड़क निर्माण और लोक निर्माण कार्य चल रहे हैं, तो बजरी की जरूरत पड़ेगी । कानून के खाके के अंदर बजरी खनन में कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन हमारा मकसद अवैध खनन रोकना है। ’’

उन्होंने आज अपने गृहनगर में विस्फोट स्थल का दौरा किया जहां शिवमोगा के बाहरी इलाके हुनासोडी में बृहस्पतिवार रात को जिलेटिन भरे एक ट्रक में पत्थर क्रशर प्रतिष्ठान में विस्फोट हो गया था।

मुख्यमंत्री ने कहा कि विस्फोट में छह लोग मारे गए और उनके परिजनों को पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की गई थी।

उन्होंने कहा कि कई स्थानों पर अवैध खनन हो रहा है, और उन्होंने अवैध खनन रोकने के लिए सभी जिलों के उपायुक्तों को तत्काल प्रभाव से निर्देश दिए हैं।

येदियुरप्पा ने कहा कि खनन की अनुमति आवेदन दाखिल करने पर ही दी जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mining for developmental works needs to be done under legal draft: Yeddyurappa

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे