बीज से भरी मिनी किट बुवाई के लिये किसानों के बीच ​वितरित : मंत्री

By भाषा | Updated: June 14, 2021 22:12 IST2021-06-14T22:12:24+5:302021-06-14T22:12:24+5:30

Mini kits filled with seeds distributed among farmers for sowing: Minister | बीज से भरी मिनी किट बुवाई के लिये किसानों के बीच ​वितरित : मंत्री

बीज से भरी मिनी किट बुवाई के लिये किसानों के बीच ​वितरित : मंत्री

बेंगलुरु, 14 जून कर्नाटक के कृषि मंत्री बी सी पाटिल ने सोमवार को बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना के तहत प्रदेश के 19 प्रमुख उत्पादक जिलों में किसानों के बीच बुवाई के लिये 12.6 करोड़ रुपये की मुफ्त मिनी किट वितिरित की गयी है, जिसमें अलग अलग फसलों के बीज है।

संवाददाताओं से बातचीत में पाटिल ने कहा कि एनएफएसएम योजना के तहत किसानों को अरहर, मूंगफली और सोयाबीन के बीज दिये गये हैं ।

मंत्री ने कहा कि इस योजना के तहत किसानों को विभिन्न फसल उगाने के लिये प्रोत्साहित किया जा रहा है ।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2020—21 में 153.08 लाख हेक्टेयर में खाद्यान्न का उत्पादन किया गया जो देश के राष्ट्रीय औसत से दो फीसदी अधिक जबकि कर्नाटक में यह राज्य औसत की अपेक्षा दस प्रतिशत अधिक है ।

उन्होंने कहा कि खाद्यान्न का यह उत्पादन कोविड—19 के संक्रमण की रोकथाम के लिये जारी लॉकडाउन एवं कमजोर हुयी अर्थव्यवस्था के बावजूद हुआ और इसका सारा श्रेय किसानों को जाता है ।

इस साल, मॉनसून के दौरान 77 लाख हेक्टेयर रकबा में खाद्यान्न उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है, इनमें से 11.73 लाख हेक्टेयर में बुवाई हो चुकी है ।

प्रदेश में बुवाई के लिये छह लाख क्विंटल बीज की मांग है और राज्य के पास 7.74 लाख टन बीज उपलब्ध है ।

अप्रैल से जून के बीच उर्वरक की कुल मांग 12.78 लाख मीट्रिक टन थी जबकि 8.02 लाख मीट्रिक टन की अपूर्ति की गयी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mini kits filled with seeds distributed among farmers for sowing: Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे