जम्मू कश्मीर में मिनी बस नदी में गिरी, सात की मौत
By भाषा | Updated: April 12, 2021 23:14 IST2021-04-12T23:14:15+5:302021-04-12T23:14:15+5:30

जम्मू कश्मीर में मिनी बस नदी में गिरी, सात की मौत
डोडा, 12 अप्रैल जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के पास एक मिनी बस सड़क से फिसलकर नदी में गिर गई। इस हादसे में बस में सवार चार महिलाओं समेत सात यात्रियों की मौत हो गई तथा तीन अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हादसा डोडा से 42 किलोमीटर दूर प्याकुल गांव के पास ठठरी-गंडोह मार्ग पर हुआ।
पुलिस अधीक्षक (भद्रवाह) राज सिंह गौरिया ने बताया कि चालक गाड़ी पर से नियंत्रण खो बैठा और यह दुर्घटना हो गई।
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि गाड़ी कलनई नदी में गिर गई और दुर्घटना की वजह से बस की छत टूट गई।
गौरिया ने बताया कि मृतकों की पहचान यासिर हुसैन (26), शुकर दीन (60), कली बेगम (50), अंजू देवी (28), सुदेशा देवी (40), कालू बेगम (40) और प्रेम चंद (60) के तौर पर हुई है।
उन्होंने बताया कि घायल तीन लोगों का उपचार जीएमसी, जम्मू में चल रहा है। इस बीच भारतीय वायुसेना भी अभियान में शामिल हुई और घायलों को निकाला।
एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि जम्मू से वायुसेना के एक हेलीकॉप्टर को बचाव अभियान में लगाया गया और घायलों को पहले वायु मार्ग के जरिए जम्मू ले जाया गया और फिर एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया। उन्होंने बताया कि वायु सेना ने तत्परता दिखाई और घायलों को निकाला ताकि उन्हें जल्द से जल्द इलाज मिल सके।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।