मिल्मा के अध्यक्ष बालन मास्टर का निधन
By भाषा | Updated: July 10, 2021 20:57 IST2021-07-10T20:57:30+5:302021-07-10T20:57:30+5:30

मिल्मा के अध्यक्ष बालन मास्टर का निधन
त्रिशूर (केरल), 10 जुलाई केरल को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड (केसीएमएमएफ) या मिल्मा के अध्यक्ष पी ए बालन मास्टर का शनिवार को यहां निधन हो गया। वह 74 साल के थे।
उनका पिछले एक महीने से मस्तिष्क रक्तस्राव का उपचार चल रहा था।
यहां के अविनिसेरी के रहने वाले मास्टर के परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं।
मिल्मा के संस्थापक अध्यक्ष मास्टर चार दशकों से अधिक समय से राज्य के इस सहकारी क्षेत्र में सक्रिय थे।
पिछले 30 वर्षों से केसीएमएमएफ और इसके क्षेत्रीय संघों के निदेशक के रूप में कार्य करते हुए, मास्टर ने देश के प्रमुख डेयरी संघ मिल्मा के विकास में एक प्रमुख भूमिका निभाई थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।