'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' के मूर्तिकार के घर लाखों की चोरी

By भाषा | Updated: March 11, 2021 14:44 IST2021-03-11T14:44:25+5:302021-03-11T14:44:25+5:30

Millions stolen from 'Statue of Unity' sculptor's house | 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' के मूर्तिकार के घर लाखों की चोरी

'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' के मूर्तिकार के घर लाखों की चोरी

नोएडा (उप्र), 11 मार्च मशहूर मूर्तिकार राम सुतार के घर पर लाखों की चोरी हुई है और पुलिस ने इस संबंध में उनके घरेलू सहायक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच के लिए पुलिस ने तीन टीमों का गठन किया है। पुलिस राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र तथा ओडिशा में दबिश भी दे रही है।

अपर पुलिस उपायुक्त (जोऩ प्रथम) रणविजय सिंह ने बताया कि विश्व प्रख्यात मूर्तिकार राम सुतार अपने परिवार के साथ नोएडा के सेक्टर 19 मे रहते हैं। उनके घर पर ओडिशा का रहने वाला मदन मोहन काम करता था। उसने उनके घर से कथित तौर पर करीब 26 लाख रुपये नगद तथा लाखों रुपये कीमत के जेवरात चोरी कर लिए हैं।

अपर उपायुक्त ने बताया कि इस घटना के खुलासे के लिए पुलिस की तीन टीमें बनाई गई हैं। पुलिस उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र से लेकर ओडिशा तक पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

गौरतलब है कि मूर्तिकार राम कुमार सुतार अयोध्या में भगवान श्री राम की मूर्ति के निर्माण में जुटे हैं। उन्होंने 251 मीटर ऊंची भगवान श्री राम की मूर्ति बनाने की तैयारी की है।

उन्होंने सरदार वल्लभभाई पटेल की नर्मदा किनारे लगाई गई 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' की प्रतिमा बनाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Millions stolen from 'Statue of Unity' sculptor's house

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे