Milk price: अमूल के बाद मदर डेयरी ने बढ़ाए दूध के दाम, दिल्ली-एनसीआर में अब चुकाने होंगे इतने पैसे

By वैशाली कुमारी | Published: July 10, 2021 01:43 PM2021-07-10T13:43:45+5:302021-07-10T13:43:45+5:30

रविवार से संशोधित कीमतों के अनुसार अब मदर डेयरी के फुल क्रीम की कीमत 55 रुपये लीटर से बढ़कर 57 रुपये लीटर हो गई है। वहीं टोंड मिल्क की कीमत 45 रुपये लीटर से बढ़कर 47 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

Milk price: Mother Dairy's milk will be costlier by Rs 2 in Delhi-NCR from Sunday | Milk price: अमूल के बाद मदर डेयरी ने बढ़ाए दूध के दाम, दिल्ली-एनसीआर में अब चुकाने होंगे इतने पैसे

मदर डेयरी ने लागत बढ़ने के कारण रविवार से दिल्ली-एनसीआर और अन्य शहरों में दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है।

Highlightsमदर डेयरी ने कहा है कि पिछले एक साल में डेयरी किसानों से दूध की खरीद लागत में 8-10 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है मदर डेयरी ने यह भी कहा कि 11 जुलाई से पूर्व और मध्य उत्तर प्रदेश, मुंबई, नागपुर और कोलकाता सहित प्रमुख बाजारों में दूध कि कीमतों में संशोधन किया जा रहा है मदर डेयरी का दूध देश भर के 100 से अधिक शहरों में उपलब्ध है

दिल्लीमदर डेयरी ने लागत बढ़ने के कारण रविवार से दिल्ली-एनसीआर और अन्य शहरों में दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। कंपनी के द्वारा दूध की कीमतों को आखिरी बार दिसंबर 2019 में संशोधित किया गया था।

मदर डेयरी ने कहा है कि पिछले एक साल में डेयरी किसानों से दूध की खरीद लागत में 8-10 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और अन्य परिचालन लागत भी बढ़ी है। इसके साथ ही बढ़ोतरी का हवाला देते हुए मदर डेयरी ने कहा कि वह "11 जुलाई, 2021 से दिल्ली एनसीआर में अपने तरल दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की  बढ़ोतरी करने के लिए मजबूर है।"  बता दें कि 1 जुलाई को अमूल ने भी सभी शहरों में दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है।

मदर डेयरी ने यह भी कहा कि 11 जुलाई से पूर्व और मध्य उत्तर प्रदेश, मुंबई, नागपुर और कोलकाता सहित प्रमुख बाजारों में दूध कि कीमतों में संशोधन किया जा रहा है, जो बाजारों में मौजूदा एमआरपी पर 2 रुपये प्रति लीटर है।

मदर डेयरी का दूध देश भर के 100 से अधिक शहरों में उपलब्ध है। यह दिल्ली-एनसीआर में प्रतिदिन लगभग 30 लाख लीटर दूध बेचती है, जबकि इसकी कुल बिक्री 35 लाख लीटर प्रतिदिन है।

 दूध के दाम बढ़ाने को लेकर कम्पनी द्वारा जारी किये गए एक बयान में कहा गया है कि , "कंपनी कुल इनपुट लागत पर मुद्रास्फीति के दबाव का सामना कर रही है, जो पिछले एक साल में कई गुना बढ़ गई है, साथ ही चल रही महामारी के कारण दूध उत्पादन  संकट का सामना कर रही है।"

मदर डेयरी ने कहा, यह ध्यान देने योग्य है कि पिछले तीन-चार हफ्तों में अकेले दूध की कृषि कीमतों में लगभग 4 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। पिछले एक साल में दूध खरीद के लिए अधिक कीमत चुकाने के बावजूद उपभोक्ता कीमतों को बरकरार रखा गया।

रविवार से संशोधित कीमतों के अनुसार अब मदर डेयरी के फुल क्रीम की कीमत 55 रुपये लीटर से बढ़कर 57 रुपये लीटर हो गई है। वहीं  टोंड मिल्क की कीमत 45 रुपये लीटर से बढ़कर 47 रुपये प्रति लीटर हो गया है जबकि डबल टोंड दूध (लाइव लाइट) के दाम 39 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 41 रुपये हो गए हैं। 

आधा लीटर दूध के पाउच की कीमतों में 1 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। बढ़ी हुई कीमतें कल यानी रविवार (11 जुलाई 2021) से प्रभावी होंगी।

Web Title: Milk price: Mother Dairy's milk will be costlier by Rs 2 in Delhi-NCR from Sunday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे