शराब आपूर्ति करने के मामले में मिलिट्री पुलिस का जवान गिरफ्तार
By भाषा | Updated: March 26, 2021 21:46 IST2021-03-26T21:46:28+5:302021-03-26T21:46:28+5:30

शराब आपूर्ति करने के मामले में मिलिट्री पुलिस का जवान गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर (उप्र), 26 मार्च उत्तर प्रदेश के शामली जिले के एक गांव में पंचायत चुनाव में अपनी उम्मीदवार पत्नी के समर्थन के लिए कथित तौर पर शराब की आपूर्ति करने के मामले में मिलिट्री पुलिस के एक जवान को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने बताया कि छापेमारी के दौरान नीरज कुमार के पास से शराब की 21 बोतलें बरामद हुईं। कुमार जोशीमठ में तैनात थे और वह बाबरी पुलिस थाने के दायरे में पड़ने वाले अपने गांव कंजेर हेरी छुट्टी में आए हुए थे।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कुमार को गिरफ्तार करके मामला दर्ज कर लिया गया है। सेना को इसकी जानकारी दे दी गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।