जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकवादियों ने सुरक्षाकर्मियों पर गोलीबारी की; कोई हताहत नहीं
By भाषा | Updated: April 7, 2021 17:41 IST2021-04-07T17:41:29+5:302021-04-07T17:41:29+5:30

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकवादियों ने सुरक्षाकर्मियों पर गोलीबारी की; कोई हताहत नहीं
श्रीनगर, सात अप्रैल जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में बुधवार को आतंकवादियों ने सुरक्षाकर्मियों पर गोलीबारी की, लेकिन इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने अपराह्न तीन बज कर करीब 20 मिनट पर शोपियां शहर के इमामसाहिब में पुलिस और सीआरपीएफ के जांच दल पर गोलीबारी की।
अधिकारियों ने बताया कि किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
उन्होंने बताया कि गोलीबारी के बाद मची अफरातफरी का फायदा उठाते हुए हमलावर भाग निकले।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।