श्रीनगर में आतकंवादियों ने सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड फेंका, सीआरपीएफ जवान घायल
By भाषा | Updated: August 14, 2021 21:54 IST2021-08-14T21:54:19+5:302021-08-14T21:54:19+5:30

श्रीनगर में आतकंवादियों ने सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड फेंका, सीआरपीएफ जवान घायल
श्रीनगर, 14 अगस्त श्रीनगर में शनिवार को सुरक्षा बलों के एक दल पर आतंकवादियों द्वारा ग्रेनेड फेंके जाने से सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि घटना यहां सनत नगर चौक पर रात करीब 8 बजकर 55 मिनट पर हुई।
ऐसी ही एक अन्य घटना में आतंकवादियों शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के बारामुला जिले में सुरक्षा बलों के एक दल को निशाना बनाया था, जिसमें सीआरपीएफ कांस्टेबल और दो आम निवासी घायल हो गए थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।