मिलिंद सोमण ने 1,000 किलोमीटर लंबी साइकिल यात्रा पूरी की
By भाषा | Updated: December 14, 2021 18:33 IST2021-12-14T18:33:06+5:302021-12-14T18:33:06+5:30

मिलिंद सोमण ने 1,000 किलोमीटर लंबी साइकिल यात्रा पूरी की
नयी दिल्ली, 14 दिसंबर फिटनेस के लिये मशहूर अभिनेता मिलिंद सोमण ने वायु प्रदूषण को लेकर जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से मुंबई और दिल्ली के बीच अपनी 1,000 किलोमीटर लंबी साइकिल यात्रा पूरी कर ली है।
सोमण (56) ने गेल इंडिया लिमिटेड के 'हवा बदलो' अभियान के दौरान एक दिन में 150 किलोमीटर साइकिल चलाई। अभियान का मकसद प्रदूषण से निपटने के लिए स्वच्छ ईंधन और स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देना है।
तीन दिसंबर को मुंबई से शुरू हुई सोमण की यात्रा रविवार शाम को राष्ट्रीय राजधानी पहुंचने के साथ समाप्त हुई।
यात्रा समाप्त होने के मौके पर गेल द्वारा यहां आयोजित एक कार्यक्रम में सुपरमॉडल ने कहा कि स्वच्छ ऊर्जा स्रोतों की ओर मुड़ने के लिये पैदल चलने या कम दूरी के लिए साइकिल चलाने जैसे छोटे-छोटे कदम उठाने की जरूरत है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।