Coronavirus: उत्तर प्रदेश में 70% नए कोरोना पॉजिटिव मामले प्रवासी मजदूरों से जुड़े हैं: स्वास्थ्य अधिकारी

By मनाली रस्तोगी | Published: May 21, 2020 12:43 PM2020-05-21T12:43:40+5:302020-05-21T13:17:26+5:30

स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान 70 फीसदी नए कोरोना पॉजिटिव मामले दूसरे राज्यों से लौट रहे प्रवासी मजदूरों से जुड़े हैं।

Migrants account for 70 percent of new coronavirus cases in Uttar Pradesh | Coronavirus: उत्तर प्रदेश में 70% नए कोरोना पॉजिटिव मामले प्रवासी मजदूरों से जुड़े हैं: स्वास्थ्य अधिकारी

यूपी में प्रवासियों के घर लौटने के बीच कोरोना वायरस के मामले में बड़ा उछाल देखने को मिला है (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsयूपी में अब आ रहे कुल कोरोना के मामलों में 70 फीसदी प्रवासी श्रमिकों से जुड़े हैं।प्रवासी श्रमिकों में आए कुल पाजिटिव केस में 22 फीसदी बिना लक्षणों वाले आ रहे हैं।

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मामलों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। जहां देश में अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या एक लाख के पार पहुंच गई है तो वहीं उत्तर प्रदेश और कर्नाटक से अभी अब तक 5,175 और 1,462 मामले क्रमशः सामने आए हैं। इन दोनों ही राज्यों में आने वाले नये मामले प्रवासी मजदूरों से जुड़े हैं। यूपी में लॉकडाउन के दौरान प्रवासियों के राज्य आने के बाद कोरोना वायरस के मामले में बड़ा उछाल देखने को मिला है।

उत्तर प्रदेश में बीते डेढ़ महीने में 20 लाख प्रवासी श्रमिक आए हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, पिछले दो हफ्ते में राज्य में आ रहे कुल कोरोना वायरस के मामले 70 फीसदी प्रवासी श्रमिकों से जुड़े हैं। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के लिए प्रवासी मजदूरों ने नई मुसीबत खड़ी कर दी है। इसके अलावा प्रवासी श्रमिकों में आए कुल संक्रमित मामलों में 22 फीसदी बिना लक्षणों वाले आ रहे हैं।

टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार इस मामले को लेकर प्रमुख सचिव स्वास्थ्य और परिवार कल्याण अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि आशा कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए सर्वे के अनुसार 4.75 लाख से अधिक प्रवासी श्रमिकों को उनके घरों पर क्वारंटाइन कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि कुल मिलाकर 565 ऐसे लोगों की स्क्रीनिंग की गई, जिनमें कोरोना वायरस के लक्षण देखने को मिले। 565 लोगों में से 117 लोगों की जांच रिपोर्ट सामने आई है, जिससे ये पता चला है कि 26 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जबकि 91 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इससे पता चलता है कि प्रवासी कामगारों के बीच कोरोना का संक्रमण दर 22.2% है।

यह यूपी के कुल औसत की तुलना में कई गुना अधिक है। यूपी में कोरोना से संक्रमित लोगों की औसत दर 2.6% है। यूपी की तरह कर्नाटक में इस महीने पहले 20 दिनों में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए 897 लोगों में 433 यानि 48 फीसदी लोग अन्य राज्यों से लौटे थे।

कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों में 322 प्रवासी महाराष्ट्र से थे, जबकि गुजरात और राजस्थान से क्रमशः 59 और 31 प्रवासी श्रमिक लॉकडाउन के बीच कर्नाटक लौटे थे। इसके अलावा बाकी बचे 21 प्रवासी मजदूर अन्य राज्यों से कर्नाटक आए थे। बता दें कि देश में कोविड-19 (COVID-19) के मामले 1,12,359 तक पहुंच गए, जबकि कोरोना वायरस (Coronavirus) ने अब तक कुल 3,435 लोगों की जान ले ली है।

Web Title: Migrants account for 70 percent of new coronavirus cases in Uttar Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे