माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स पहुंचे मुंबई, आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास से की मुलाकात
By अंजली चौहान | Updated: February 28, 2023 16:30 IST2023-02-28T15:53:18+5:302023-02-28T16:30:49+5:30
माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स ने मुंबई पहुंच आरबीआई के गर्वनर शक्तिकांत दास से 28 फरवरी को की खास मुलाकात, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की गई है।

photo credit: twitter
मुंबई:माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स आज मुंबई दौरे पर पहुंचे हैं। मुंबई में उन्होंने भारतीय रिजर्व बैंक के मुख्यालय पहुंचकर गर्वनर शक्तिकांत दास से मुलाकात की है। आरबीआई की ओर से इस मुलाकात की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर साझा की गई है। आरबीआई ने अपने एक आधिकारिक बयान में बताया कि बिल गेट्स ने आज मुंबई में गर्वनर से मुलाकात की और कई मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की।
माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर के साथ मुलाकात के बाद गर्वनर शक्तिकांत दास ने ट्वीट साझा कर मुलाकात के बारे में जानकारी दी। उन्होंने इसे एक बेहतरीन मुलाकात करार दिया और कहा कि बिल गेट्स के साथ वित्तीय समावेशन, भुगतान प्रणाली, माइक्रोफाइनेंस और डिजिटल ऋण आदि विषयों पर बातचीत हुई।
Had an excellent meeting with @BillGates on financial inclusion, payment systems, microfinance and digital lending, etc. https://t.co/NGNkjhlLFw
— Shaktikanta Das (@DasShaktikanta) February 28, 2023
जानकारी के अनुसार, माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स भारत में अपने व्यावसायिक अवसरों को खोजने के लिए आए हैं। अपने दौरे को लेकर बिल गेट्स ने ट्वीट भी किया और लिखा कि भारत के पास सीमित संसाधन हैं लेकिन भारत ने दिखाया है कि कैसे उस बाधा के बावजूद प्रगाति कर सकती है।
बिल गेट्स ने अपने ब्लॉग में लिखा कि भारत समग्र रूप से मुझे भविष्य के लिए आशा देता है। यह दुनिया का सबसे अधिक आबादी वाला देश बनने जा रहा है, जिसका अर्थ है कि आप वहां अधिकांश समस्याओं को बड़े पैमाने पर हल किए बिना हल नहीं कर सकते है और फिर भी, भारत ने साबित कर दिया है कि वह बड़ी चुनौतियों से निपट सकता है।
भारत देश ने पोलियो का उन्मूलन किया, एचआईवी संचरण को कम किया, गरीबी को कम किया, शिशु मृत्यु दर में कटौती की, और स्वच्छता और वित्तीय सेवाओं तक पहुंच में वृद्धि की है।