दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा का अपराध शाखा में विलय
By भाषा | Updated: September 28, 2021 20:56 IST2021-09-28T20:56:28+5:302021-09-28T20:56:28+5:30

दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा का अपराध शाखा में विलय
नयी दिल्ली, 28 सितंबर दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा का अपराध शाखा में विलय कर दिया गया है।
मंगलवार को इस आशय का एक सरकारी आदेश जारी किया गया । उसके अनुसार आर्थिक अपराध शाखा के विशेष आयुक्त 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी देवेश चंद्र श्रीवास्तव अपराध शाखा की भी अगुवाई करेंगे।
विशेष आयुक्त (अपराध शाखा) प्रवीर रंजन का चंडीगढ़ के महानिदेशक के रूप में तबादला हो जाने के बाद से श्रीवास्तव ही अतिरिक्त प्रभार के तौर पर अपराध शाखा का कामकाज संभाल रहे थे।
मंगलवार को उपराज्यपाल की मंजूरी के बाद गृह विभाग ने यह आदेश जारी किया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।